Good News: स्टाफ नर्स से लेकर हाई कोर्ट में जज और स्टेनोग्राफर की बम्पर वैकेंसी, जल्दी कीजिये कल ही अंतिम तिथि है

Good News: स्टाफ नर्स से लेकर हाई कोर्ट में जज और स्टेनोग्राफर की बम्पर वैकेंसी

सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।बिहार के 75 प्रतिशत से अधिक युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए लगातार प्रयास में जुटे रहते हैं और इसके लिए वह दिन रात मेहनत करते हैं आज की यह खबर उन्हीं युवाओं के लिए हैं। आज हम आपको 5 लेटेस्ट सरकारी नौकरियो की वैकेंसी के बारे में बताने में रहे है।

UPPSC ने स्टाफ नर्स के 2240 पदों पर निकाली वैकेंसी

UPPCS में 2240 पदो पर भर्ती निकली है। आपको बता दे की इस पद के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2023 है इसके लिए आपका सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

  • UPPSC ने स्टाफ नर्स के 2240 पदों पर निकाली वैकेंसी
  • कुल पद – 2240
  • पद का नाम-  स्टाफ नर्स (पुरुष), स्टाफ नर्स (महिला)
  • क्वालिफिकेशन – नोटिफिकेशन देखें
  • फॉर्म फीस – जनरल / ओबीसी /ईडब्ल्यूएस: 125,  एससी/एसटी: 65,  पीएच 25
  • फॉर्म भरने की आखिरी तारीख: 21 सितंबर 2023
  • उम्र-  21 से 40 साल
  • फॉर्म भरें-  Uppsc.up.nic.in
  • सिलेक्शन प्रोसेस-  लिखित परीक्षा
  • सैलरी – 34800 रुपए से 44900 रुपए महीना

पटना हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के 51 पदों पर निकली वैकेंसी

पटना हाईकोर्ट मैं स्टेनोग्राफर के पद के लिए कुल 51 सीटों पर बहाली निकली है और इसके लिए फार्म भरने की आखिरी तारीख 24 अगस्त 2023 है यानी सिर्फ 24 अगस्त तक ही  अप्लाई किया जा सकता है। आपको बता दे की इस पद पर सिलेक्शन होने पर आपको 25500 -81100 रुपए सैलरी मिलेगी।

  • कुल पद -51
  • पद का नाम – स्टेनोग्राफर
  • क्वालिफिकेशन-  इंटरमीडियट, 6 महीने कम्प्यूटर एप्लिकेशन डिप्लोमा / सर्टिफिकेट, इंग्लिश शॉर्ट हैंड / टाइपिंग में सर्टिफिकेट
  • फॉर्म भरें-  https://www.patnahigh- court.gov.in/
  • उम्र – 18 से 37 साल
  • फॉर्म फीस – जनरल/ओबीसी /, ईडब्ल्यूएस: 1100 रुपए, एससी/एसटी: 550 रुपए
  • फॉर्म भरने की आखिरी तारीख: 24 अगस्त 2023
  • सिलेक्शन प्रोसेस – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू
  • सैलरी-  25,500 से 81,100 रुपए महीना

सिविल जज (जूनियर डिविजन) के 138 पदों पर आवेदन

जेपीएससी (JPSC ) यानी झारखंड लोक सेवा आयोग ने138 पदों के लिए भर्ती निकली है जिसमें फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 सितंबर तक है इसके लिए उम्र सीमा 22 साल से 35 साल तय की गई है तथा इस पद पर भर्ती के लिए प्रीलिम्स रिटन एग्जाम तथा मेंस रिटन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

  • कुल पद – 138
  • पद का नाम – सिविल जज (जूनियर डिवीजन)
  •  क्वालिफिकेशन – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट,  ऑल इंडिया बार एग्जाम पास होना चाहिए
  • उम्र-  22 से 35 साल .
  • फॉर्म भरें –  https://www.jpsc.gov.in/
  • फॉर्म फीस – जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस:600 रुपए,  एससी/एसटी: 150 रुपए
  • जरूरी तारीख – फॉर्म भरने की शुरुआती तारीख: 21 अगस्त 2023,  फॉर्म भरने की आखिरी तारीख: 21 सितंबर 2023
  • सिलेक्शन प्रोसेस-  प्रीलिम्स रिटेन एग्जाम,  मेन्स रिटेन एग्जाम
  • सैलरी  –   27,700 रुपए से 44,700 रुपए महीना

मप्र मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड में  88 पदों पर वैकेंसी

MPMRCL मध्य प्रदेश मैट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा 88 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है इसके लिए अप्लाई आप 31 अगस्त 2023 तक कर सकते हैं यानी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि इसी माह की 31 अगस्त तक है। सिलेक्शन होने पर 20800- 25700 सैलरी के रूप में दी जाएगी।

 

  • कुल पद  – 88
  •  पद का नाम  – पर्यवेक्षक (संचालन), मेंटेनर (ट्रैक), अनुरक्षक (कार्य),  स्टोर (सहायक स्टोर) . एचआर (सहायक मानव संसाधन)
  • क्वालिफिकेशन – नोटिफिकेशन देखें
  • फॉर्म फीस –  जनरल / ओबीसी 590 रुपए, एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस: 295 रुपए
  • फॉर्म भरें – mpmetrorail.com
  •  फॉर्म भरने की आखिरी तारीख: 31 अगस्त 2023
  • सिलेक्शन प्रोसेस – ऑनलाइन टेस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • उम्र – 18 से 28 साल
  • सैलरी – 20,800 रुपए से 25,700

JIPMER में फैकल्टी के 134 पदों पर निकली भर्ती

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में  134 पदों पर वैकेंसी निकली है इस पद के लिए अंतिम तिथि 28 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है यानी की आप इसके लिए 28 अगस्त तक ही आवेदन कर सकते हैं सिलेक्शन होने पर एक लाख से 22 लाख रुपए महीना सैलरी के रूप में प्राप्त हो सकती है।

  • कुल पद-   134
  • पद का नाम-   प्रोफेसर,असिस्टेंट प्रोफेसर
  • क्वालिफिकेशन  -पोस्ट ग्रेजुएशन / पीएचडी / कार्य अनुभव
  • उम्र – 50 से 58 साल
  • फॉर्म फीस  -जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस 1500 रुपए ,एससी/एसटी: 1200 रुपए , pwBD: फीस के भुगतान में छूट
  • फॉर्म भरें –   Jipmer.edu.in
  • जरूरी तारीख –   फॉर्म भरने की आखिरी तारीख: 28 अगस्त 2023
  • सिलेक्शन प्रोसेस – शॉर्टलिस्टिंग प्रोसेस,  लिखित परीक्षा, पर्सनल इंटरव्यू,  ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
  • सैलरी-   1,01,500 रुपए से 2,20,400 रुपए महीना