Farming Subsidy: बिहार में अब आंवला की खेती पर मिलेगी बंपर सब्सिडी, किसानों की लागत हो जाएगी आधी, ऐसे करे आवेदन

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकारें लगातार प्रयास करती रहती है। जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकार किसानों के लिए कई तरह के योजनाएं और सब्सिडी समय समय पर जारी करती रहती है।
ऐसे में किसानों को बागवानी की फसलों को लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में बिहार सरकार राज्य में आंवला की खेती करने पर बंपर सब्सिडी दे रही है। आईये जानते है इसके बारे में।
आंवला की खेती पर 50 प्रतिशत सब्सिडी
दरअसल बिहार में मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों को एक हेक्टेयर में आंवला लगाने पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है।
आपको बता दे की एक हेक्टेयर में आंवला की खेती के लिए 60 हजार रुपये इकाई रखी गई है। इसके अनुसार किसान को 50 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर 30 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
आंवला की खेती से सालों तक होगा मुनाफा
आपको बता दे की आंवला सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। आंवला में मौजूद औषधीय गुण से शरीर में बीमारियों के खिलाफ सुरक्षा कवच मजबूत होता है। जिससे हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता कायम रहती है।
मालूम हो की आवंला के पौधों की रोपाई के बाद 3 से 4 साल के अंदर ही फलों का उत्पादन होने लगता है। वहीं सिर्फ 8 से 9 साल के अंदर आंवला के बागों से प्रति पेड़ से 1 क्विटल तक उत्पादन ले सकते हैं।
अगर किसान सही देखभाल और प्रबंधन की मदद से आवंला की खेती करे तो उन्हें 60 साल तक अच्छी आमदनी हो सकती है।
कैसे कर सकते है आवेदन?
अगर आप भी बिहार के किसान हैं और आंवला की खेती के लिए इच्छुक हैं तो आप बिहार सरकार के बागवानी विभाग के पोर्टल http://horticulturebihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत आंवला की खेती करने के लिए मिलेगा प्रति इकाई लागत (₹ 60,000 / हेक्टेयर ) का 50% अनुदान | योजना का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन https://t.co/LtEu7qEiKB पर आवेदन कर सकते है।@KumarSarvjeet6@SAgarwal_IAS@dralokghosh@Agribih@AgriGoI@abhitwittt pic.twitter.com/QCbr8EaRPL
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) July 17, 2023
इसके अलावा आप इस योजना के बारे में अन्य जानकारियों के लिए अपने जिले के उद्यान विभाग कार्यालय पर जाकर हासिल कर सकते हैं।
और पढ़े: हरे सोने की खेती से किसान हो रहे है मालामाल, 3 महीने में लखपति बनने का आसान तरीका