बिहार के इन 5 शहरों से गुजरेगी वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन, जानिए क्या होगा रूट

देश के कई रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है। इन्हीं में एक रूट वाराणसी-हावड़ा रूट भी है। यह ट्रेन वाराणसी से बिहार-झारखंड होते हुए हावड़ा पहुंचेगी। तो आइये जानते है कि बिहार में यह बुलेट ट्रेन किन शहरों से होकर गुजरेगी और क्या होगा इस रूट।

वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन रूट यूपी के मुगलसराय के आगे बिहार में सासाराम, गया होते हुए झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह और धनबाद होते हुए पश्चिम बंगाल में हावड़ा के लिए निकल जाएगी। हालाँकि ट्रेन एक रूट को लेकर अभी भी फाइनल प्रस्ताव आना बाकि है।

एक और प्रस्ताव में इसे राजधानी पटना से जोड़े जाने का प्रस्ताव है, इस रूट को अगर मंजूरी मिली तो बुलेट ट्रेन बिहार के बक्‍सर, आरा, पटना, बिहारशरीफ और नवादा से होकर गुजरेगी। वहीं, झारखंड में कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह और धनबाद से गुजरेगी।

गौरतलब है कि बुलेट ट्रेन से कई घंटों की यात्रा कुछ घंटों में ही पूरी की जा सकेगी. वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट के तहत 760 किलोमीटर लंबी हाई स्‍पीड रेलवे ट्रैक होने की बात बताई जा रहा है। रूट है और स्टॉपेज के बारे में अभी कुछ भी तय नहीं है, नेशनल हाई स्‍पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड विस्‍तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने में जुटी है।