Bullet Train: बुलेट ट्रेन का सपना होगा पूरा, 24 ट्रेनों के लिए टेंडर; जापान भी रह जायेंगे पीछे

Bullet Train: The dream of bullet train will be fulfilled, tender for 24 trains; Japan will also be left behind

Bullet Train: जब भी जापान की बात आती है तो बुलेट ट्रेन की बात आती है और जब बुलेट ट्रेन की बात आती है तो, सवाल आता है कि भारत में बुलेट ट्रेन कब चलेगी ? तो भारत में बुलेट ट्रेन वाला सपना सच होने जा रहा है।जी हां अपने बिल्कुल सही पढ़ा है भारत में अब मुंबई और अहमदाबाद के बीच चल रहे बुलेट ट्रेन परियोजना का काम तेजी से जारी है और यह भारत की पहली बुलेट ट्रेन है।

आपको बता दें कि इस परियोजना पर काम करने वाली एजेंसी NHSRCL  11,000 करोड़ रुपए की लागत वाला 24 ई5 शिंकानसेन ट्रेन सेट को खरीदने के लिए टेंडर निकाला है।

आपको बता दें कि भारत सरकार ने वर्ष 2027 तक भारत की पहली बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिससे अहमदाबाद मुंबई कॉरिडोर पर चलाया जाना है।

भारतीय बुलेट ट्रेन में क्या होगा खास

Bullet Train: बुलेट ट्रेन का सपना होगा पूरा, 24 ट्रेनों के लिए टेंडर; जापान भी रह जायेंगे पीछे

बुलेट ट्रेन परियोजना(Bullet train project) NHSRCL ने 24 ई5 सीरीज शिनकानसेन ट्रेन सेट को खरीदने के लिए इच्छुक कंपनियों को अक्टूबर के अंत तक अपनी-अपनी बोलियां जमा करने का प्रस्ताव दिया है।

और हर शिंकानसेन ट्रेन यानी कि बुलेट ट्रेन में 10 कोच होंगे जिसमें 690 यात्री बैठ सकेंगे आपको बता दें कि बुलेट ट्रेन को भारत के मौसम की अनुकूल बनाने के लिए थोड़ा बदलाव किया जाएगा। क्योंकि भारत में अत्यधिक गर्मी पड़ती है।

विदेशी कंपनियों को मिलेगा मौका

आपको बताते चलें कि एनएचएसआरसीएल ने 245 सीरीज शिनकानसेन ट्रेन सेट को खरीदने का जो टेंडर निकाला है उसकी लागत करीब 11000 करोड़ रुपए बताई जा रही है यह भी बता दे कि शिनकानसेन बुलेट ट्रेन में इस्तेमाल की जाने वाली हाई स्पीड ट्रेन तकनीक नाम है। सूत्रों के अनुसार इस टेंडर में जापान की कंपनियों को भी मौका दिया जाएगा जिसमें कुछ जापानी कंपनी जैसे हिटैची रेल और कावासाकी हैवी इंडस्टरीज शामिल है। दोनों ही कंपनियां बुलेट ट्रेनसेट शिनकानसेन टेक्निक के इस्तेमाल से बनाती है।

कहां चलेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन

Bullet Train: The dream of bullet train will be fulfilled, tender for 24 trains; Japan will also be left behind

भारत में बुलेट ट्रेन चलाने का सपना अब लगभग पूरा होने जा रहा है और अनुमान है कि वर्ष 2027 तक भारत में पहली बुलेट ट्रेन चलेगी। आपको बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद  कॉरिडोर पर काम तेजी से चल रहा है।

गुजरात में 1 महीने में ही 3 नदियों पर पुल का निर्माण कर दिया गया है और नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (NHSRCL) के अधिकारियों का कहना है कि पिछले काफी समय से इस परियोजना का कार्य काफी तेजी से चल रहा है और 6 महीने में ही 24 पुलों में से 4 पुल का निर्माण हो चुका है।

आपको बता दें कि बुलेट ट्रेन भारत के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में उभर कर सामने आया है जिसकी लागत 1.16 लाख करोड़ रुपए होने की संभावना है और उम्मीद जताई जा रही है कि दक्षिण गुजरात से सूरत और बिलिमोरा के बीच 2026 में पहले चरण में बुलेट ट्रेन का परिचालन शुरू हो सकता है।

आपको बताते चलें की बुलेट ट्रेन परियोजना की शुरुआत साल 2017 में पीएम मोदी के द्वारा की गई थी।