बदले हुए टाइम टेबल के साथ चलेगी बुद्ध पूर्णिमा एक्स्प्रेस, वाराणसी नहीं ब्लकि इस स्टेशन से होगा परिचालन, जानिए डिटेल्स

budh purinma express ka anshik parichalan

Train Alert: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! पूर्व मध्य रेल की बुद्ध पुर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन वाराणसी स्टेशन में चल रहे यार्ड रीमॉडलिंग के कारण रद्द किया गया था लेकिन एक नई अपडेट यह आई है कि अब इस ट्रेन का परिचालन आंशिक रूप से किया जाएगा। आइए आपको बताते हैं  क्या है पूरी खबर-

वाराणसी-राजगीर-बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस

रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 14223 और 14224 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में पहले यह सूचना दी गई थी कि इससे वाराणसी रेलवे स्टेशन में यार्ड रीमॉडलिंग के कारण रद्द किया जा रहा है, लेकिन अब यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने इसे आंशिक रूप से चलाने का निर्णय लिया है।

अब इस ट्रेन गाड़ी संख्या 14223/14224 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस को राजगीर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच सप्ताह में 3 दिन चलाने का निर्णय किया गया है।

आपको बता दे की बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन राजगीर से खुलकर बदले समय के पटना होते हुए गया और वाराणसी तक जाती थी और वापसी में दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए गया, पटना और नालंदा होते हुए राजगीर पहुंचती थी। तथा इसे पहले 28.6.2023 और बाद में इसकी अवधि को बढ़ाकर 28 जुलाई 2023 तक रद्द किया गया था।

नहीं बदला ट्रेन का टाइम टेबल

गाड़ी संख्या 14224 वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का जब तक नियमित रूप से वाराणसी से पुनः परिचालन प्रारंभ नहीं होता, तब तक इस ट्रेन का परिचालन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 14224 को 3 जुलाई 2023 से सप्ताह में 3 दिन सोमवार,बुधवार और शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चलाया जाएगा। यह ट्रेन राजगीर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच अपने पूर्ववत्त समय पर ही चलेगी।

 सप्ताह में 3 दिन चलेगी

आपको बता दे की रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि राजकीय वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन नियमित रूप से वाराणसी में चल रहे यार्ड रीमॉडलिंग के कार्य समाप्त होने के बाद ही किया जा सकेगा।

लेकिन यात्रियों की परेशानी को देखते हुए गाड़ी संख्या 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस को 2 जुलाई से सप्ताह में 3 दिन रविवार, मंगलवार और गुरुवार को परिचालित किया जा रहा है। लेकिन अब इसे वाराणसी के जगह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक ही पुनरबहाल किया गया है।

बौद्ध टूरिस्ट को हो रही थी परेशानी

आपको बता दे की बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस पिछले तीन-चार महीनों  से रद्द थी और जब इसके परिचालन पर 1 माह के लिए और रोक लगा दी गई तो देश और देश के बाहर से आने वाले बौद्ध टूरिस्टो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, और इसी लिए रेलवे ने क्या फैसला किया है कि इस ट्रेन का परिचालन आंशिक रूप से किया जाना चाहिए।

यह ट्रेन 4 बौद्धिक सर्किट को जोड़ने वाली ट्रेन है। और उनके साथ साथ राजगीर से वाराणसी जाने वाले लोगों को भी इस ट्रेन के रद्द होने से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

 

budh purinma express ka anshik parichalan

2 मिनट के लिए गुरारू स्टेशन रुकेगी पटना-बरकाकाना-पलामू एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 13347/13348 बरकाकाना- पटना-बरकाकाना-पलामू एक्सप्रेस को इस गुरुवार से गुरारू स्टेशन पर रोका जा रहा है। और रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 13347 बरकाकाना-पटना-पलामू एक्सप्रेस गुरारू स्टेशन पर 5:25 बजे पहुंचेगी और 5:27 बजे आगे के लिए रवाना हो जाएगी।

इसके अलावा आपको बता दें कि गाड़ी संख्या 13348 पटना-बरकाकाना-पलामू एक्सप्रेस 23:02 बजे गुरारू स्टेशन पहुंचेगी, और 23:04 बजे आगे के लिए रवाना होगी। इस स्टेशन पर इस ट्रेन को 2 मिनट के लिए रोका जाना तय किया गया है।

कुछ ट्रेनों का आंशिक रूप से परिचालन

  • 03298 पटना-वाराणसी मेमू स्पेशल : 28 जुलाई तक पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक ही जायेगी
  • 03289 वाराणसी-पटना मेमू स्पेशल : 28 जुलाई तकपं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से खुलेगी
  • 03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल : 28 जुलाई तक पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक ही जायेगी
  • 03360 वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल : 29 जुलाई तक पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से ही खुलेगी