बिहार इंटर लेवल भर्ती फॉर्म में सुधार करने का मिला मौका, सबको करना होगा ये काम

BSSC Inter Level Application Form Correction 2024

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इंटर स्तरीय भर्ती के लिए एक अहम नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के अनुसार BSSC बिहार इंटर लेवल भर्ती 2023 के अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में सुधार करने का मौका देने जा रहा है.

इसके साथ-साथ सभी अभ्यर्थियों को अपने डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की हुई ऑरिजनल कॉपी भी अपलोड करनी होगी. आईये जानते है क्या है पूरा अपडेट?

बिहार इंटर लेवल भर्ती फॉर्म एडिट करने का मौका

दरअसल बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने द्वितीय इंटर लेवल भर्ती के एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने का विंडो खोलने की घोषणा कर चूका है.

सभी अभ्यर्थियों के लिए बीएसएससी द्वितीय इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म एडिट करने और डॉक्यूमेंट्स अपलोड का लिंक 18 जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगा.

आपको बता दे की यह लिंक 18 फरवरी 2024 तक खुला रहेगा. अभ्यर्थी bssc.bihar.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म एडिट कर सकेंगे और अपने स्कैन किए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर सकते है.

बिहार एसएससी द्वारा 12,199 पदों पर भर्ती

बिहार एसएससी इंटर लेवल परीक्षा के जरिए बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 12,199 पदों पर भर्ती होने जा रही है.

कुल 12,199 खाली पड़े पदों में से 5503 पद अनारक्षित हैं. 1201 पद ईडब्ल्यूएस, 1377 पिछड़ा वर्ग, 2083 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1540 एससी, 91 एसटी और पिछड़े वर्ग की महिला के लिए 404 पद आरक्षित हैं.

12 हजार से अधिक पदों के लिए इतने आवेदन

गौरतलब है की बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए 11 दिसंबर 2023 तक आवेदन का मौका दिया गया था.

इस भर्ती में कुल 25 लाख आवेदन आए हैं. जिस वजह से 12 हजार से अधिक पदों के लिए 200 गुणा ज्यादा कॉम्पीटीशन होने वाला है.

अपलोड करने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स

BSSC Inter Level Application Form Correction Notice 2024
BSSC Inter Level Application Form Correction Notice 2024
Source: BSSC

BSSC Inter Level Application Form Correction 2024 के दौरान अभ्यर्थियों को अपने आरक्षण, शैक्षणिक, तकनीकी व अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की हुई ऑरिजनल कॉपी (पीडीएफ के रूप में) भी अपलोड करनी होगी.

ये है चयन प्रक्रिया

इस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट के आधार पर होगा.

वहीँ भर्ती में 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है. ऐसे में एक से अधिक चरणों में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी.

विभिन्न शिफ्टों में परीक्षा होने की वजह से रिजल्ट नॉर्मलाइज्ड पद्धति से जारी किया जाएगा. वहीँ प्रिलिम्स परीक्षा के बाद वैकेंसी से पांच गुना उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा.

इंटर लेवल प्रीलिम्स परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 40 फीसदी, बीसी के लिए 36.5 फीसदी, एमबीसी के लिए 34 फीसदी, एससी एसटी के लिए 32 फीसदी हैं.

बिहार एसएससी सीजीएल को लेकर तैयारी शुरू

इसके अलावा मुख्यमंत्री नितीश के बिहार में अगले डेढ़ साल के भीतर 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार के वादे को पूरा करने में बिहार एसएससी भी अपनी भूमिका निभाने वाला है.

इसी क्रम में बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अपनी कवायद शुरू कर दी है. राज्य में जल्द ही बिहार सीजीएल की नई भर्ती का नोटिफिकेशन आने वाला है.

और पढ़े: 68th BPSC Toppers: प्रियांगी बनी बिहार टॉपर, टॉप 10 में शामिल 6 लड़कियां, देखे लिस्ट

और पढ़े: BPSC BAO 2024: बिहार में एक और नई भर्ती, ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर के लिए आवेदन शुरू