|

क्या आपके 12वीं के बोर्ड रिजल्ट में हुई है गड़बड़, तो ऐसे कराएं आसानी से ठीक

BSEB Inter Result Correction: बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित किए गए हैं। जिसमें छात्र अपने रिजल्ट की मार्कशीट को भी डाउनलोड कर सकते हैं। मार्कशीट डाउनलोड करने के बाद उसमें दिए गए सभी क्रैडेंशियल्स की जांच छात्रों को अच्छी तरीके से करनी चाहिए जिसमें उनका नाम, पिता का नाम , स्कूल का नाम, स्कूल का कोड और सब्जेक्ट संबंधी सारी डिटेल्स शामिल है।

आपको बता दे इस साल 12,91,684 छात्रों ने बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा दी थी। इसके बाद बिहार बोर्ड ने होली से पहले ही इसका रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। इतने कम समय में बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट के परिणाम जारी करने का यह एक रिकॉर्ड है।

शिक्षा विभाग द्वारा जब भी रिजल्ट को घोषित किया जाता है तो उसमें किसी भी प्रकार की छोटी-मोटी त्रुटि हो ही जाती है। तो यदि बिहार बोर्ड द्वारा जारी की गई 12वीं की मार्कशीट में किसी भी प्रकार की त्रुटि है तो आपको बहुत ही आसानी से इसे सुधार सकते हैं। जिसके लिए आगे हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

मार्कशीट में इन डिटेल्स का रखें ध्यान

रिजल्ट आने की खुशी में छात्र अक्सर मार्कशीट की बाकी जरूरी जानकारी को चेक करना भूल जाते हैं। लेकिन अब जब रिजल्ट आए हुए कुछ समय बीत चुका है, तो छात्रों को अपनी मार्कशीट में सभी डिटेल्स को बहुत ही बारीकी से चेक करना चाहिए।

इन खास डिटेल्स में छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, छात्र के जन्म तिथि, व सब्जेक्ट्स बेहद ही जरूरी जानकारी के अंतर्गत आते हैं। यदि इन डिटेल्स में किसी भी प्रकार की त्रुटि रह जाती है ,तो आपके भविष्य पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

जिसे बाद में ठीक करने पर आप काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। खास तौर पर नाम की स्पेलिंग का ठीक प्रकार से चेक करना बहुत ही आवश्यक है।

 

त्रुटि को ऐसे कराएं ठीक

आपको बता दें बिहार बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में यदि कोई भी त्रुटि आ जाती है तो आप उसको ठीक करवा सकते हैं। लेकिन सबसे पहले हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको अपने स्कूल से जरूर संपर्क करना होगा।

  • त्रुटि को ऑनलाइन ठीक करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार बोर्ड डिजिलॉकर की वेबसाइट biharboardonline.com/DigitalLocker पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर जाकर ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जिससे आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा , जिसकी सभी सही-सही जानकारी आपको उसे फॉर्म में भरने होगी।
  • अब रिजल्ट को वेरीफाई करने के लिए फार्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को भरिए।
  • उसके बाद आवेदक को सबमिट कर दीजिए।