बिहार शिक्षक अभ्यर्थियों के आधार कार्ड में 6 महीने के अंदर हुआ बदलाव, गंभीरता से होगी जांच, जानिए मामला

bpsc tre aadhar card details update rules

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक अभ्यर्थियों के आधार कार्ड में 6 महीने के अंदर हुए बदलाव को लेकर एक जरुरी अपडेट सामने आ रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला अधिकारीयों को निर्देश जारी कर दिया है।

यह खबर बिहार शिक्षक भर्ती के पहले और दूसरे यानि दोनों चरणों में चयनित हुए अभ्यर्थियों के लिए काम की होने वाली है। इसके साथ साथ ये आने वाले शिक्षक नियुक्ति के उम्मीदवारों के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगी।

चरणबद्ध थंब इंप्रेशन का होगा मिलान

Serious investigation of change of name or photo in Aadhaar card of teacher candidates within six months
शिक्षक अभ्यर्थियों के आधार कार्ड में छह माह के अंदर नाम अथवा फोटो बदलने की गंभीरता से जांच

दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण यानि बीपीएससी टीआरई 2.0 में सफल हुए शिक्षक अभ्यर्थियों के आधार कार्ड में छह माह के अंदर नाम अथवा फोटो बदला गया है तो उसकी गंभीरता से जांच की जाएगी।

शिक्षा विभाग ने जिला अधिकारियों को यह निर्देश जारी किया है कि पहले चरण में जितने भी शिक्षकों ने योगदान किया है उनके चरणबद्ध तरीके से थंब इंप्रेशन का मिलान किया जाएगा। जिसके लिए मशीन मंगाई जाएगी।

क्यों लिया गया ऐसा फैसला?

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन में रखे गए (स्टोर) थंब इंप्रेशन से योगदान दिए हुए शिक्षकों का मिलान होगा। इसके अलावा नए शिक्षक अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ जिला शिक्षा कार्यालय में आएंगे और उनका थंब इंप्रेशन का मिलान किया जाएगा।

पहले चरण की शिक्षक भर्ती के बाद अभी तक एक लाख शिक्षकों ने अपना योगदान किया है। दंडाधिकारी की मौजूदगी में यह काम किया जाएगा। यह फैसला तीन फर्जी मामले पाए जाने के बाद लिया गया है।

केके पाठक ने जारी किया पत्र

शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिलों से कहा है कि – “अभ्यर्थी आएं तो एम-आधार एप पर जाकर संतुष्ट हो लें कि छह महीनों में आधारकार्ड में क्या बदलाव किए गए  हैं? उनका पूरा इतिहास देख लें।”

वहीँ इस मामले में शिक्षा विभाग के चर्चित अधिकारी और अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एक पत्र भी जारी किया है।

उम्मीदवारों के लिए खुला रहेगा पोर्टल

बीपीएससी अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर ट्वीट करते हुए यह जानकारी शेयर की – “हम जानते हैं कि कुछ टीआरई उम्मीदवारों ने अपने दस्तावेज अपलोड करने में बड़ी गलतियां की हैं। इसे सही करने के अंतिम अवसर के रूप में हमारा पोर्टल सफल उम्मीदवारों के लिए खुला रहेगा –

1. टीआरई 1.0 सप्लीमेंट्री के लिए 30 दिसंबर से 1 जनवरी।
2. टीआरई 2.0 के सफल अभ्यर्थियों के लिए 3 जनवरी से 7 जनवरी 2024।”

और पढ़े: Exam Tips: बिना पढ़े पास होने का तरीका, बस इन 6 टिप्स को करे फॉलो करे आ जाएंगे अच्छे मार्क्स

और पढ़े: बिहार में रातभर हुई बर्फ़बारी, घरों में दुबके रहे लोग, AI ने दिखाया गांधी मैदान और मरीन ड्राइव की खूबसूरत तस्वीरें