BPSC TRE 3: बिहार में जल्द होगी तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती, इस महीने में होगी परीक्षा

बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है. इसके लिए बिहार शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां जोरों पर चल रही है.
बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार राज्य में थर्ड फेज की शिक्षक भर्ती परीक्षा अगस्त 2024 में तय की गई है. लेकिन ताजा अपडेट के अनुसार इसमें बदलाव किया जाने वाला है.
बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती को लेकर तैयारी शुरू
बिहार में शिक्षा विभाग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए विभाग के सभी अधिकारी लगे हुए है. राज्य के सभी जिलों से खाली पड़े पदों का विवरण माँगा गया है.
बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी यानि डीईओ से दो दिन के भीतर वैकेंसी की जानकारी ईमेल के जरिए भेजने के लिए कहा गया है. थर्ड फेज में प्राइमरी से लेकर प्लस 2 तक के शिक्षक पदों के लिए बहाली होने जा रही है.
BPSC TRE 3 Notification 2024 कब आएगा?
आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सरकार इस बार की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया जल्दी करवाने के प्रयास में लगी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो BPSC TRE 3 Notification 2024, 15 फरवरी 2024 तक जारी करने का टारगेट रखा गया है.
ऐसा इसलिए ताकि शिक्षक भर्ती को आचार संहिता के पचड़े में फसनें से बचाया जा सके. वहीँ लोकसभा चुनाव 2024 से पहले थर्ड फेज की बहाली को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
कब आयोजित होगी BPSC TRE 3 Exam 2024?
बता दे की तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति में नई वेकेंसी के साथ-साथ दूसरे चरण में खाली रह गई रिक्तियों को भी शामिल किया जाने वाला है. इस वजह से ही शायद दूसरे चरण में सप्लिमेंट्री रिजल्ट भी नहीं जारी किया गया.

बीपीएससी को BPSC TRE 3 के साथ अब फ्रेश वैकेंसी फरवरी के दूसरे सप्ताह तक भेजने की तैयारी हो रही है. वहीँ Bihar TRE 3 Exam Dates 2023 की बात करे तो तीसरे फेज की शिक्षक भर्ती परीक्षा मार्च 2024 में आयोजित होने वाली है. BPSC कैलेंडर के अनुसार पहले यह परीक्षा अगस्त में होने वाली थी.
शिक्षा विभाग की ओर से सभी DEO को लेटर जारी
बिहार शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के सभी जिला पदाधिकारियों (DEO) को लेटर भेजा गया है. जिसमें लिखा हुआ है कि – “प्राथमिक (1-5), मध्य (6-8), माध्यमिक (9-10) और उच्च माध्यमिक (11-12) विद्यालय में उपलब्ध रिक्त पदों सूचना उपलब्ध कराई जाए.
बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त्त) नियमावली 2023, जो दिनांक-10.04.2023 को अधिसूचित हुई है.
इसके परिप्रेक्ष्य में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या-26/2023 (प्रथम चरण TRE-1) और विज्ञापन संख्या-27/2023 (द्वितीय चरण TRE-2) के तहत अनुशंसित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की कार्रवाई की गई.”

Source: Education Department Bihar
दो दिनों के अंदर रिक्ति भेजने का निदेश
शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार – “तृतीय चरण TRE-3 के तहत नियुक्ति की कार्रवाई की जानी है. आप अवगत हैं कि TRE-1 और TRE-2 के तहत नियुक्त शिक्षकों में स्थानीय निकाय की शिक्षकों संख्या लगभग 20-25 हजार के आस-पास है.
ऐसी परिस्थिति में स्थानीय निकायों से रिक्त हुए पदों की गणना कर उसे प्रशासी पदवर्ग समिति से विद्यालय अध्यापक के पद का सृजन कराना आवश्यक हो गया है.
लेटर में आगे मेंशन किया गया है की – “आपसे रिक्ति की सूचना अप्राप्त रहने के कारण अग्रेत्तर कार्रवाई बाधित है. उल्लेखनीय है कि इस संबंध में आपको पूर्व में ही वांछित रिक्ति दो दिनों के अंदर भेजने का निदेश दिया गया था.
ई-मेल आईडी पर भेजनी है वेकेंसी
एक बार फिर आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने जिले के अन्तर्गत नियुक्त स्थानीय निकाय के शिक्षक जो TRE-1 और TRE-2 के तहत विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्त हो गए हैं.
इसके संबंधित रिक्ति की सूचना इस पत्र के साथ प्रपत्र 1, 2, 3 और 4 के साथ दो दिनों के अंदर अद्योहस्ताक्षरी के ई-मेल आईडी पर भेजना सुनिश्चित करेंगे. इसे अति आवश्यक समझें.”
और पढ़ें: बिहार में 10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, जल्द होगी 1.75 लाख पदों पर बहाली