|

BPSC TRE 2 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जल्द होगा जारी, इतने अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

BPSC TRE 2 supplementary result will be released soon

बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के तहत सप्लीमेंट्री रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है.

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC TRE 2 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जल्द ही जारी करने वाला है. बीएससी अध्यक्ष ने इस बात की जानकारी साझा की है.

बीपीएससी अध्यक्ष ने दी जानकारी

बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए ट्वीट करके यह जानकारी साझा की है.

अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि – “हां, हम कई परिणामों से उत्पन्न रिक्तियों के विरुद्ध शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण के पूरक परिणामों पर काम कर रहे हैं.”

BPSC Chairman informed about the supplementary result of BPSC TRE 2
बीपीएससी अध्यक्ष ने BPSC TRE 2 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की जानकारी

इतने अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण में ऐसे कुल 14 हजार 762 अभ्यर्थी हैं, जिन्हें एक से अधिक स्तर के शिक्षक परीक्षा में सफलता मिली हुई है.

लेकिन यह सभी शिक्षक अभ्यर्थी किसी एक ही जगह पर काउंसलिंग के लिए उपस्थित हुए थे. ऐसे में 14,762 पदों के लिए पूरक रिजल्ट निकालने की तैयारी की जा रही है.

इस प्रकार अलग-अलग कैटिगरी के जो अभ्यर्थी कुछ अंकों से सफल होने से वंचित रह गए हैं उन्हें सप्लीमेंट्री रिजल्ट में सफल होने का चांस मिल सकता है.

प्राइमरी से लेकर प्लस 2 तक के लिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट

गौरतलब है कि बिहार शिक्षक नियुक्ति के सेकंड फेज में कई ऐसे अभ्यर्थी है जिनका मल्टीप्ल रिजल्ट आया हुआ है, जिसकी वजह से कई सीटें खाली रह गई है.

अब बीपीएससी इन्हीं वैकेंसी के एवज में सप्लीमेंट्री रिजल्ट प्रकाशित करेगा. इसके तहत प्राइमरी से लेकर प्लस 2 तक के लिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाएगा.

इस दिन आएगा BPSC TRE 2 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट

BPSC TRE 2 supplementary result date 2024
जानिए कब जारी होगा BPSC TRE 2 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट?

मालूम हो की दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट का मांग हजारों अभ्यर्थी कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो BPSC TRE 2 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जनवरी 2024 से पहले जारी होने की संभावना है.

ज्ञात हो कि बिहार शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण का रिजल्ट दिसंबर 2023 महीने के आखिरी सप्ताह में जारी किया गया था.

इस रिजल्ट के अनुसार 92 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इन सारे सफल अभ्यर्थियों का काउंसलिंग बिहार के विभिन्न जिलों में जारी है.

दूसरे चरण में चयनित नए शिक्षकों को उनका नियुक्ति पत्र 13 जनवरी 2024 को प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां जोरों शोरों पर है.

और पढ़े: BPSC TRE 3 को लेकर तैयारियां शुरू, जोड़े जाएंगे पहले चरण के खाली पड़े पद

और पढ़े: Bihar STET 2024 Exam के लिए आवेदन का बढ़ा डेट, इस दिन होगी परीक्षा