BPSC ने जारी किया बिहार शिक्षक भर्ती का एडमिट कार्ड, डाउनलोड करते समय इन बातों का रखें ख्याल

BPSC Bihar Teacher Recruitment Admit Card Download

BPSC Bihar Teacher Recruitment Admit Card Download: बिहार में शिक्षक बनने वालों के लिए बड़ी खबर है, इसी महीने होने वाले शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर BPSC ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड विभाग की वेबसाइट अपलोड कर दी गई है, सभी अभ्यर्ती अपने एडमिट कार्ड को 10 अगस्त से परीक्षा के 4 दिन पूर्व तक यानी 20 अगस्त तक डाउनलोड कर सकते है।

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Alert: बिहार में भारी बारिश को लेकर रेड और येलो अलर्ट, जानें किन जिलों में गरजेंगे बादल

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निर्देश

  • अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पूर्व पासपोर्ट साइज फोटा (25 kb) अपने Dashboard में Login के उपरांत अपलोड करेंगे एवं उसके बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा
  • सभी अभ्यर्थी प्रति पाली प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केन्द्र ले जाना सुनिश्चित करेंगे एवं परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपूर्द करें
  • परीक्षा केन्द्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी 21 अगस्त से उपलब्ध करायी जायेगी
  • 10 अगस्त से परीक्षा के 4 दिन पूर्व तक यानी 20 अगस्त तक तक प्रवेश पत्र निश्चित रूप से डाउनलोड कर लेंगे
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के घंटा पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी यानी एक घंटा पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। परीक्षा अवधि की समाप्ति के बाद Used OMR Answer Sheet को सील बंद कराने के पश्चात ही परीक्षा कक्ष छोड़ें

गौरतलब हो कि BPSC ने लिखित परीक्षा का शेड्यूल पिछले दिनों जारी कर दिया था, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 24 से 26 अगस्त तक दो पाली में ली जाएगी।

प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, तो वहीं दूसरी पाली 03.30 बजे से शाम 05.30 बजे तक होगी। सभी अभ्यर्थियों को प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का वक्त दिया जायेगा।

लिखित परीक्षा में शामिल सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40% पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34% एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महिलाओं तथा निःशक्त दिव्यांग उम्मीदवारों को 32% न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, अन्यथा वे परीक्षा से बाहर हो जायेंगे।

ये भी पढ़ें: देश विदेश तक है बिहार के इस पेड़े की धूम, करोड़ों में टर्नओवर; नीतीश और लालू भी है इसके दीवाने