Bihar Teacher Joining: बिहार की इस नयी शिक्षिका का वीडियो हो रहा जमकर वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला?

bpsc teacher joining video viral on social media

बिहार में अभी नए नए शिक्षकों का जोइनिंग की प्रक्रिया चल रही है। बीपीएससी द्वारा शिक्षक नियुक्ति के पहले चरण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आयोग की काफी प्रशंसा की जा रही है।

इस वजह से लोगों में वर्तमान सरकार की बेहतर कार्यप्रणाली को लेकर उम्मीद भी जागी है। लेकिन इस बीच कुछ ऐसा वाकया भी सामने आ रहा है जो आजादी के इतने सालों के बाद भी बिहार के पिछड़ेपन और दयनीयता को उजागर कर रहा है।

स्कूल शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दरअसल बिहार में एक नवनियुक्त स्कूल शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसे लोग काफी शेयर भी कर रहे है और यह चर्चा का विषय भी बना हुआ है।

School teacher video goes viral on social media
स्कूल शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस वीडियो में यह नई चयनित शिक्षिका स्कूल के नाम पर मात्र एक झोपड़ी में जमीन पर रखे रजिस्टर में अपना कार्यभार ग्रहण कर रही है। अब ऐसे में आप सोच सकते हैं कि अगले 25 सालों में हमारा देश एक विकसित राष्ट्र का दावा कर रहा हो तो स्कूलों की ऐसी दशा भला कहां हो सकती है?

वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट

पत्रकार उत्कर्ष सिंह ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दो दिन पहले इस वीडियो को शेयर किया है, जो बिहार में स्कूलों की दशा और पिछड़ेपन को बयां कर रही है।

इस वीडियो को अब तक 4 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चूका हैं। वहीँ 5200 से भी ज्यादा लोंगों ने इसे लाइक किया है। लोग वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट द्वारा अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इसके साथ-साथ कुछ लोग पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी ऐसे स्कूल होने का दावा कर रहे हैं तो कुछ नेताओं और राजनीति को कोसते हुए नजर आ रहे हैं। आप इस वायरल वीडियो को निचे दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते है।

बिहार में बिना भवन के चल रहे 5419 सरकारी स्कूल

वीडियो के साथ साझा की गई जानकारी में यह बताया गया है कि यह झोपड़ी का स्कूल पश्चिमी चंपारण जिले के गोबरही का एक प्राथमिक विद्यालय है। पत्रकार उत्कर्ष सिंह ने लिखा कि 5419 सरकारी स्कूलों के पास कोई भवन नहीं है।

यानी बिहार में झोपड़ी जैसे एक या दो स्कूल नहीं बल्कि हजारों भी अभी बिना भवन के चल रहे हैं। ऐसे में ये बिहार और उसकी शिक्षा व्यवस्था पे सवालियां निशान खड़े कर रहे है।

और पढ़े: बिहार के बाहर के लोगों को ऐसे मिलेगा महापर्व छठ का प्रसाद, बस करना होगा ये छोटा सा काम

और पढ़े: Bseb 12th Exam Centre List 2024: इंटर परीक्षा सभी जिले का सेंटर लिस्ट हुआ जारी, ऐसे देखे