Bihar Teacher News: BPSC चयनित शिक्षकों के लिए सबसे बड़ी ख़बर, KK Pathak ने दिया खुशखबरी

bpsc teacher joining letter

Bihar Teacher News: बिहार लोक सेवा आयोग के अंतर्गत चयनित  शिक्षकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आ रही है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हो गए हैं वह इस पोस्ट से जुड़े रहे…

पिछले कुछ महीनो से बिहार शिक्षक भर्ती की खबरें लगातार पूरे इंटरनेट पर छाई हुई है। इसी बीच यह खबर शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण से जुड़ी हुई है।

केके पाठक ने दी खुशखबरी

केके पाठक ने जानकारी देते हुए सभी चयनित शिक्षकों के लिए गुड न्यूज़ दे दी है। आपको बताते चले कि दूसरे चरण में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 13 जनवरी 2024 को बांटने का निर्णय लिया गया है।

पटना के गांधी मैदान में मेगा इवेंट का आयोजन सरकार के द्वारा किया जाएगा। 13 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बीएससी से दूसरे चरण में पास हुए सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इस आयोजन की खबर शिक्षा विभाग के अपरिम के सचिव के के पाठक ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए फरमान भेज दिया है।

लगभग एक लाख अभ्यर्थियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र

रिपोर्ट के अनुसार बात करें तो 1 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा जिसमें हर जिले से लगभग हजारों अभ्यर्थी शामिल है। जानकारी के लिए आपको बता दे की सभी जिले में विभाग के द्वारा पत्र भेज दिए गए हैं और इसे लेकर तैयारी भी शुरू हो चुकी है।

राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्री के द्वारा चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं जिला में प्रभारी मंत्री को नियुक्त पत्र वितरण करने के लिए आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त से आग्रह किया जाएगा।

bpsc teacher joining letter

जिला में मंत्री देंगे अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र

इस संबंध से जुड़ी सूचना शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव के के पाठक के द्वारा हर जिला के डीएम को पत्र भेज कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने मीडिया को बताया कि जिला में होने वाले कार्यक्रम और गांधी मैदान के कार्यक्रम वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़े रहेंगे।

गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा ठीक उसी वक्त जिले में भी नियुक्ति पत्र की वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

यह  भी पढ़िए:Floating Library Patna: पटना के गंगा नदी में खुलेगे लाइब्रेरी, सरकार ने दी मंजूरी