BPSC Teacher Exam Schedule 2023: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा दो पालियों में होगी, जानिए BPSC कब जारी करेगा एडमिट कार्ड

BPSC Teacher Exam Schedule 2023: बीपीएससी (BPSC) की ओर से बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हाल ही में बीपीएससी द्वारा एक उच्च स्तरीय बैठक में ये निर्णय लिया गया की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC Shikshak Bharti Exam 2023) दो पालियों में आयोजित होगी।
BPSC के अनुसार पहली सिटिंग में केवल पुरुष अभ्यर्थी शामिल होंगे जबकि दूसरे सिटिंग में केवल महिला अभ्यर्थी शामिल होंगी। आईये जानते है क्या है बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल (BPSC Teacher Exam Date 2023) और इसके लिए BPSC कब एडमिट कार्ड जारी करेगा?
BPSC Teacher Exam Schedule 2023

Source – BPSC
- तिथि: प्रथम पाली (10 से 12 बजे) – द्वितीय पाली (3.30 से 5.30 बजे)
- 24 अगस्त: सामान्य अध्ययन (वर्ग 1 से 5 तक के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए) – सामान्य अध्ययन (वर्ग 1से 5 तक के महिला अभ्यर्थियों के लिए)
- 25 अगस्त: भाषा क्वालीफाईंग (सभी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए)- भाषा क्वालीफाईंग (सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए)
- 26 अगस्त: सामान्य अध्ययन एवं विषय (वर्ग 9 से 10 अभ्यर्थियों के लिए)-सामान्य अध्ययन एवं विषय (वर्ग 11 से 12 अभ्यर्थियों के लिए)
दो सिटिंग में आयोजित की जाएगी परीक्षा
प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षा दो सिटिंग में आयोजित की जाएगी। जहाँ पहले दिन 24 अगस्त को इनके विषय पत्र की परीक्षा होगी वहीँ 25 अगस्त को दूसरे दिन अनिवार्य भाषा पत्र की परीक्षा होगी।
इनके साथ-साथ परीक्षा में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थी भी शामिल होंगे। उनके भी पुरुष अभ्यर्थी पहली सिटिंग में और दूसरी सिटिंग में महिला अभ्यर्थी शामिल होंगे।
एक साथ शामिल होंगे पुरुष और महिला अभ्यर्थी
इसके बाद माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 26 अगस्त को परीक्षा होगी जो पहली सिटिंग में होगी। इसमें पुरुष और महिला अभ्यर्थी एक साथ शामिल होंगे क्योंकि अभ्यर्थियों की संख्या कम है।
इसी प्रकार उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 26 अगस्त को ही दूसरी सिटिंग में परीक्षा होगी। इसमें भी पुरुष और महिला अभ्यर्थी एक साथ शामिल होंगे क्योंकि अभ्यर्थियों की संख्या कम हैं। पहली सिटिंग सुबह 10 से और दूसरी दोपहर 3.30 बजे से होगी।
2 घंटे की होगी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा
जानकारी के लिए बता दे की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 2 घंटे की होगी। पहली सिटिंग सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3.30 से 5.30 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को दोनों पालियों में परीक्षा से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया जाने लगेगा और एक घंटा पहले प्रवेश बंद हो जाएगा।
BPSC कब जारी करेगा एडमिट कार्ड?
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए 10 अगस्त से प्रवेश पत्र (BPSC Teacher Admit Card 2023) डाउनलोड होना शुरू होगा। अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले अपने पासपोर्ट साइज का फोटो डैशबोर्ड में लॉगिन के बाद अपलोड करना होगा।
इ-एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रुप में दर्ज होगा। जिसमें केंद्र कोड और जिला का नाम दिया रहेगा। बता दे की अभ्यर्थियों को हर दिन हर पाली में प्रवेश पत्र की एक एक्स्ट्रा कॉपी अपने साथ परीक्षा केंद्र में ले जाना होगा और वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सौंपना होगा।
परीक्षार्थियों के सामने ही खोला जाएगा प्रश्नपत्र
वहीँ 21 अगस्त से परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। अभ्यर्थी अपना ई-एडमिट कार्ड 20 अगस्त तक निश्चित रुप से डाउनलोड कर लेंगे। इस तिथि के बाद आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
प्रश्नपत्र के लिफाफे का सील परीक्षार्थियों के सामने ही खोला जाएगा और परीक्षा ख़त्म होने के बाद उन्हीं के सामने में परीक्षा कक्ष में उनका ओएमआर सीट एक लिफाफा में सीलबंद किया जाएगा।
बिहार के सभी 38 जिलों में आयोजीत होगी परीक्षा
1.70 लाख प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षा तीन दिनों तक चलेगी। बिहार के सभी 38 जिला मुख्यालयों में बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 आयोजित की जाएगी। जिसके लिए राज्य भर में 885 परीक्षा केंद्र बनाये गए है।
हर कैंडिडेट का लिया जाएगा बायोमैट्रिक
परीक्षा के दौरान हर परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक परीक्षार्थी का बायोमैट्रिक लिया जायेगा। जिसके अंतर्गत उनके अंगूठे का निशान, आइरिश कैप्चर और फेसिअल रिकोगनिशन रिकॉर्ड किया जाएगा।
होम डिस्ट्रिक्ट में महिलाओं की परीक्षा
महिला शिक्षक अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र उनके गृह जिला में ओर पुरुषों का आसपास के जिलों में होगा। बीपीएससी द्वारा ये प्रयास किया जाएगा कि उनका परीक्षा केंद्र भी उनके गृह प्रमंडल के ही किसी जिले में हो ताकि उनको आने जाने में अधिक असुविधा नहीं हो।
कैसे डाउनलोड कर सकते है एडमिट कार्ड?
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेर के जरिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे:
- सबसे पहले bpsc.nic.in पर जाएं।
- BPSC Teacher Recruitment 2023 Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें।
- प्रवेश पत्र आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।