BPSC TRE Exam Date : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के तिथि में हुआ बड़ा बदलाव

बिहार में शिक्षक भर्ती का पहला चरण पूरा हो चुका है. इसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने दूसरे चरण की सिड्यूल जारी कर दिया गया था। दूसरी तरफ दूसरे शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी अभी एग्जाम की तैयारी में लगे है, इसी बिच अब बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ चुकी है।
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है, की दूसरे चरण के शिक्षक भर्ती एग्जाम के डेट और सिड्यूल में बड़ा बदलाव कर दिया गया है। आपको बता दूँ की जहाँ शिक्षक भर्ती का दूसरे चरण परीक्षा 14, 15 और 16 दिसम्बर को होना था, वही अब बिहार लोक सेवा आयोग ने दूसरे चरण की की एग्जाम की तारीख में बड़ा बदलव कर दिया है, और इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।
BPSC TRE Exam Schedule 2023
खबरों की माने तो बिहार लोक सेवा आयोग ने दूसरे चरण की एग्जाम की तारीख में बड़ा बदलाव किया है। जहाँ पर परीक्षा पहले 14, 15 और 16 दिसम्बर को होनी थी वही अब परीक्षा 7, 14, और 15 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा आपको जानकारी के लिए बता दूँ की इसकी पुस्टि खुद बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल कुमार ने की है।
TRE2.0 exams, scheduled on 14,15&16Dec, will be changed to 7,14&15Dec.
— Atul Prasad (@atulpmail) November 24, 2023
चलिए जानते है क्या होगा परीक्षा का पैटर्न
अगर आप भी शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण शामिल होने वाले है, तो आपको दूसरे फेज की शिक्षक भर्ती परीक्षा की पैटर्न जान लेना चाहिए आपको बता दूँ एग्जाम कुल 150 प्रश्नों की होगी। जिसमें से 30 प्रश्न क्वालिफाइंग नेचर वाले होंगे। वही अगर निगेटिव मार्किंग की बात करे तो इस एग्जाम में कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
गौरतलब है की बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के द्वारा 1,22,286 पदों पर बहाली की जाएगी जो एक बड़ी बहाली मानी जा रही है और इसकी प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जानी है। शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण की परीक्षा सात दिसंबर 2023 से शुरू होने जा रही है।
और पढ़े : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए ओएमआर शीट हुआ जारी, जानिए OMR भरने का सही तरीका
जानिए कितने से कितने बजे तक होगी परीक्षा
उधर आयोग की माने तो परीक्षा देने का समय भी निर्धारित कर दिया गया है। जहाँ पर बताय जा रहा है की परीक्षा के लिए दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. वही यह सभी परीक्षाएं प्रदेश के विभिन्न निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
इसके आलावा बताया गया है की बीपीएससी शिक्षक के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिण्ट कार्ड आयोग की आधकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है जहाँ पर अभ्यर्थी अपना रोलनंबर डाल कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
In TRE2.0 admit cards, provision will be made for candidates to fill up their roll numbers in advance so that they can copy the same on the OMR sheet during their exams to avoid any mistakes.
— Atul Prasad (@atulpmail) November 24, 2023