बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा खत्म, जानिए कितने नंबर लाने पर होगा सिलेक्शन, क्या होगी कैटेगरी वाइज़ कटऑफ, जानिए डिटेल

BPSC Teacher Exam Cut Off Marks 2023: लगातार 3 दिनों से जारी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा अब संपन्न हो चुकी है। पहले दिन जहाँ प्राथमिक शिक्षकों के लिए सामान्य अध्ययन की परीक्षा हुई, वहीँ दूसरे दिन उनके लिए भाषा विषय के पेपर का आयोजन किया गया। दोनों दिन प्रथम पाली में पुरुषों और दूसरे शिफ्ट में महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा ली गई।
वहीँ परीक्षा के तीसरे और अंतिम दिन यानि 26 अगस्त को माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए बीपीएससी ने परीक्षाएं आयोजित करवाई। परीक्षा संपन्न होने के बाद अब अभ्यर्थियों के मन में ये सवाल आ रहा है की कितने नंबर लाने पर सिलेक्शन होगा और कैटेगरी वाइज़ कटऑफ क्या होगी? आईये जानते है इन प्रश्नों के जवाब।
हर शिफ्ट में कठिनाई का स्तर अलग-अलग
बिहार में 1.70 लाख शिक्षक पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। जिसके लिए लगभग 8 लाख से भी अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। अभ्यर्थियों ने अब तक हुई परीक्षाओं में पेपर को मॉडरेट से कठिन बताया है। हांलाकि कई पाली के अभ्यर्थियों ने कुछ विषयों को काफी आसान भी बताया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार गणित को लेकर उम्मीदवारों के मिले-जुले रिएक्शन मिले हैं। कुछ पाली में यह बेहद कठिन तो कुछ में आसान थी। वहीं अभ्यर्थियों ने इतिहास और समसायिक विषयों के सवालों को भी कठिन कहा है। कुल मिलाकर हर शिफ्ट में कठिनाई का स्तर अलग-अलग रहा है। ऐसे में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाने की भी संभावना है।
BPSC Teacher Exam Cut Off Marks 2023
वास्तव में तो बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का कट ऑफ रिजल्ट जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगा। लेकिन उम्मीदवारों के रिस्पांस और परीक्षा में पूछे जा रहे सवालों के आधार पर एक्सपर्टस की ओर से कट ऑफ को लेकर कुछ अनुमान लगाए जा रहे हैं।
एक्सपर्टस के अनुसार बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का कट ऑफ (BPSC Teacher Recruitment 2023 Expected Cut Off) इतना रह सकता है:
- सामान्य वर्ग के लिए: 60 से 65
- ओबीसी के लिए: 60 से 62
- ईबीसी के लिए: 60 तक
- महिलाओं के लिए सामान्य वर्ग: 58 तक
- ओबीसी के लिए: 50 से 55
- ईबीसी के लिए: 48 से 52
- एससी एसटी वर्ग के लिए: 45-48 अंक तक
कब तक आएगा बिहार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट?
ऐसा माना जा रहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट सितंबर के आखिरी सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, रिजल्ट को लेकर अभी किसी भी निर्धारित तिथि का ऐलान नहीं किया गया है।
ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर, आंसर की, रिजल्ट एवं अन्य जानकारी चेक करने के लिए बीपीएससी की साइट पर विजिट कर सकते हैं।
BPSC Teacher Question Paper 2023 PDF
BPSC Teacher Language Question Paper 2023 PDF