बिहार शिक्षक भर्ती दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी, जानिए आपके जिले में कब है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, यहाँ देखिए लिस्ट

BPSC Teacher Document Verification Schedule

बिहार में 24 से 26 अगस्त 2023 के बीच 1.70 लाख पदों पर भर्ती के शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का आयोजन किया गया था। अब परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे है।

लेकिन रिजल्ट से पहले उनके दस्तावेजों का सत्यापन यानि की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। जिसके लिए BPSC ने अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल (BPSC Teacher Document Verification Schedule 2023) जारी कर दिया है। आईये जानते है की आपके जिले में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कब होगा?

डिस्ट्रिक्ट वाइज होगा दस्तावेज सत्यापन

दरअसल बीपीएससी ने माध्यमिक (Class 9, 10) शिक्षक पद के लिए दस्तावेज सत्यापन डिस्ट्रिक्ट वाइज 9 सितंबर 2023 से करने का ऐलान किया है। वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय (Class 11, 12) शिक्षक के लिए दस्तावेज सत्यापन 4 सितंबर 2023 से 7 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा।

हालाँकि बीपीएससी ने बिहार के सभी जिलों के लिए (BPSC Teacher District Wise Document Verification Schedule 2023) विषय वार अलग अलग तिथि निर्धारित की है।

BPSC Teacher District Wise Document Verification Schedule 2023
BPSC Teacher District Wise Document Verification Schedule 2023
Source: BPSC

जहाँ बिहार के मूल निवासियों का दस्तावेज सत्यापन उनके जिला मुख्यालय में होगा वहीँ, बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का आयोजन राजधानी पटना में किया जाएगा।

पटना में दस्तावेज सत्यापन का विषयवार शेडयूल

बिहार राज्य के बाहर और पटना जिले के अभ्यर्थियों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल (BPSC Teacher Patna Document Verification Schedule 2023) कुछ इस प्रकार है:

उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं) शिक्षक परीक्षा: राज्य के बाहरी अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का शेडयूल

  • तिथि – विषय
  • 4 सितंबर: अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास इंटरप्रोन्योरशिप, उर्दू, एकाउंटेंसी, गणित, गृह विज्ञान, जंतु विज्ञान, दर्शन शास्त्र, प्राकृत, फारसी, बंग्ला, बिजनेस स्टडी, भूगोल
  • 5 से 7 सितंबर: कंप्यूटर विज्ञान
  • 8 सितंबर: भौतिकी शास्त्र, मनोविज्ञान, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, राजनीति शास्त्र, संगीत
  • 9 सितंबर: समाजशास्त्र, संस्कृत, हिंदी

उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं) शिक्षक परीक्षा: पटना जिले के अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन का शेडयूल

  • तिथि – विषय
  • 4 सितंबर: अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, इंटरप्रोन्योरशिप, उर्दू, एकाउंटेंसी, गणित, गृह विज्ञान, जंतु विज्ञान, दर्शन शास्त्र, प्राकृत, फारसी, बंग्ला, बिजनेस स्टडी, भूगोल
  • 5 से 7 सितंबर: कंप्यूटर विज्ञान
  • 7 सितंबर: भौतिकी शास्त्र, मनोविज्ञान, रसायन शास्त्र
  • 8 सितंबर: वनस्पति विज्ञान, राजनीति शास्त्र, संगीत समाजशास्त्र, संस्कृत, हिंदी

माध्यमिक (9वीं और 10वीं) शिक्षक परीक्षा: राज्य के बाहरी अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का शेडयूल

  • तिथि – विषय
  • 9 सितंबर: गणित
  • 11 सितंबर: अंग्रेजी, उर्दू्, बांग्ला, विज्ञान, संस्कृत
  • 12 सितंबर: हिंदी, सामाजिक विज्ञान
  • 9 सितंबर: समाजशास्त्र, संस्कृत, हिंदी

माध्यमिक (9वीं और 10वीं) शिक्षक परीक्षा: पटना जिले के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का शेडयूल

  • तिथि – विषय
  • 8 सितंबर – उर्दू्, गणित, फारसी, बांग्ला
  • 9 सितंबर-अंग्रेजी, अरबी, विज्ञान
  • 11 व 12 सितंबर – सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, हिंदी

BPSC Teacher Document Verification Schedule

BPSC Teacher Document Verification Schedule 2023
BPSC Teacher Document Verification Schedule 2023
Source: BPSC

आयोग ने बिहार शिक्षक भर्ती दस्तावेज सत्यापन के शेड्यूल के लिए दो नोटिस जारी किये है। जिसमें माध्यमिक (Class 9, 10) और उच्च माध्यमिक (Class 11, 12) के लिए जिला वाइज और विषय वार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तिथि की जानकारी दी गई है।

इसके साथ ही बीपीएससी ने बिहार शिक्षक भर्ती के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से जुड़ा अहम नोटिस जारी किया है जिसमें आयोग ने दस्तावेज सत्यापन के दौरान जरुरी डॉक्युमेंट्स की लिस्ट भी जारी की है।

आप निचे दिए गए लिस्ट से अपने जिले में होने वाले बिहार शिक्षक अभ्यर्थी के दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल देख सकते है:

BPSC Teacher Class 9 and 10 Document Verification Schedule 2023

BPSC Teacher Class 11 and 12 Document Verification Schedule 2023

38 नोडल पदाधिकारियों को मिली दस्तावेज सत्यापन की ट्रेनिंग

हाल ही में बीपीएससी ने 38 नोडल पदाधिकारियों को दस्तावेज सत्यापन की ट्रेनिंग भी दी है। जिसमें डीपीओ, एडीएम और डिप्टी कलक्टर रैंक के अधिकारी शामिल थे जिन्हें डीएम ने अपने जिले में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया का नोडल अधिकारी नियुक्त कर एक दिवसीय ट्रेनिंग के लिए बीपीएससी कार्यालय भेजा था।

और पढ़े: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों के बेचे जाएंगे सामान, कंप्यूटर व इनवर्टर 50 रुपए किलो ; रेट के साथ लिस्ट हुआ जारी

और पढ़े: भारतीय रेलवे की पहली महिला अध्यक्ष बनी बिहार की बहु, जानिए कौन है जया वर्मा सिन्हा, कितनी मिलेगी सैलरी?