BPSC Teacher Bharti: 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए अब तक आए इतने आवेदन, ये है अंतिम तिथि

BPSC Teacher Bharti total applications till now

बिहार में 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया जारी है। बीते दिनों बिहार सरकार ने इस भर्ती में बड़ा बदलाव भी किया है, जिसके बाद अब इस बहाली के लिए बिहार डोमिसाइल को ख़त्म कर दिया गया है। यानी अब दूसरे राज्य के उम्मीदवार भी आईदान कर सकते है।

अब ऐसे में इस नियुक्ति के लिए आवेदकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके साथ साथ अब इस भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के बिच जबरदस्त कॉम्पिटिशन भी होने वाला है। आईये जानते है अब तक बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति के लिए कुल कितने आवेदन आए है और आप कब तक आपने एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है?

शिक्षक भर्ती के लिए अब तक इतने आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक नियुक्ति के लिए अब तक 55 हजार कैंडिडेट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमे से अब 36 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इन आवेदकों में पहले से विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 2 हजार से अधिक नियोजित शिक्षक भी शामिल हैं।

शिक्षा विभाग ने बीपीएससी से आवेदन के सबंध में जानकारी मांगी थी जिसमें ये बातें सामने आई है। आपको बता दे की बिहार में कुल 1 लाख 78 हजार पदों पर शिक्षक नियुक्ति होनी है। जिसके लिए 15 जून से आवेदन लिये जा रहे हैं।

दूसरे राज्य के कैंडिडेट्स को भी मौका

वहीँ अब शिक्षक बहाली में बिहार के स्थायी निवासी होने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। यानी कि अब दूसरे राज्य के अभ्यर्थी भी बिहार शिक्षक भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे और टीचर बन सकेंगे। मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।

अब देशभर के अभ्यर्थी बिहार की शिक्षक बहाली के लिए आवेदन कर सकेंगे। यूपी, झारखंड समेत आसपास के राज्यों के युवाओं को भी बिहार में शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन का मौका मिल सकेगा।

जानकारी के लिए बता दे की दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी चाहे एससी, एसटी, पिछड़ा, अति पिछड़ा या किसी भी आरक्षित श्रेणी के क्यों नहीं है, बिहार में शिक्षक सहित किसी भी वचनस्य में आवेदन करने वालों को सामान्य श्रेणी के तहत ही रखा जाता है।

किस वर्ग के लिए कितने पद?

  • कक्षा 1 से 5: 79,943 पद
  • कक्षा 9 व 10: 32,916 पद
  • कक्षा 11 और 12: 57,602 पद

और पढ़े: Bihar University: प्रधानमंत्री मोदी बिहार के इस यूनिवर्सिटी से दे रहे हैं BA पार्ट 2 की परीक्षा, फोटो के साथ जारी हुआ एडमिट कार्ड

बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों की स्थिति

  • एसटीईटी पेपर 1 उत्तीर्ण अभ्यर्थी की संख्या (कक्षा 9 व 10 के शिक्षक के लिए): 85 हजार
  • एसटीईटी पेपर 2 उत्तीर्ण अभ्यर्थी की संख्या (कक्षा 11 व 12 के शिक्षक के लिए): 54 हजार
  • बिटेट व सीटेट पेपर 1 उत्तीर्ण अभ्यर्थी की संख्या (कक्षा 1 से 5 के शिक्षक के लिए): 2.25 लाख

और पढ़े: Bihar Teacher Vacancy 2023: बिहार सरकार ने बढ़ाई लाखों बिहारी युवाओं की टेंशन! शिक्षक भर्ती को लेकर आया अब तक सबसे बड़ा अपडेट

क्या है आवेदन की अंतिम तिथि?

बिहार शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू हुई थी। 13 दिन बीत चुके है, लेकिन अब तक बहुत कम अभ्यर्थियों ने ही बीपीएससी पोर्टल पर अपना रेजिस्ट्रेशन कराया है। आपको बता दे की आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई 2023 है।

Bihar Teacher Online Application Form 2023
BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करे आवेदन

अभ्यर्थियों को ये सलाह है की वे जल्द से जल्द अपना आवेदन भर दे ताकि अंतिम दिनों में उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीँ कम आवेदन और लगातार शिक्षक भर्ती नियमावली संशोधन के कारण आवेदन की तिथि 12 जुलाई से बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है।

और पढ़े: PM CM Internship Yojana: 7.5 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानिए कैसे करे ऑनलाइन आवेदन