BPSC TRE Admit Card: शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए कब आएगा एडमिट कार्ड? 7 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा अब नजदीक आ चुकी है। ऐसे में हर अभ्यर्थी के मन में यहीं सवाल है की आखिर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
बता दे की सेकंड फेज की शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 07 दिसंबर 2023 से किया जाने वाला है। आईये जानते है की एडमिट कार्ड को कैसे डाउनलोड किया जा सकता है?
बेसब्री से एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी
दरअसल बिहार शिक्षक बहाली के दूसरे फेज की परीक्षा की तयारी कर रहे अभ्यर्थी बेसब्री से एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं।
दूसरे चरण की शिक्षक बहाली की परीक्षा 07, 08, 09, 10, 14, 15 व 16 दिसंबर 2023 को बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाने वाली है।
हर दिन परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए दोपहर 12 बजे से 02:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव रविभूषण ने बताया कि परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को बताए गए नियम के अनुसार ही क्रमांक भरना होगा।
इस बार लगभग 1 लाख कम आवेदन
बिहार शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने के लिए 07 लाख 32 हजार 778 अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा है। वहीं पहले चरण में कुल 8 लाख 26 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
इस बार लगभग एक लाख कम अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जहाँ मध्य के लिए साढ़े तीन लाख आवेदन हासिल किए गए है।
वहीं, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के लिए लगभग पौने तीन लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
कब जारी होगा BPSC TRE 2 का एडमिट कार्ड?

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे फेज का एडमिट कार्ड बीपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर जारी किया जाएगा।
संभावना जताई जा रही है कि 30 नवंबर 2023 को बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। ज्ञात हो कि परीक्षा से आठ से दस दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाता है।
कैसे डाउनलोड करे BPSC TRE Admit Card 2023?
बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड अपलोड किया जाएगा। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करना होगा:
- सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइड पर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा।
- इसमें अपनी डिटेल भरनी होगी और फिर प्रवश पत्र आपके सामने होगा।
- इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखना जरूरी है।
कई शिक्षकों ने नहीं किया ज्वाइन किया स्कूल
इसके अलावा शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार BPSC पास 30000 शिक्षकों ने अब तक अपना आवंटित स्कूल ज्वाइन नहीं किया है।
वहीँ अब शिक्षा विभाग इस बात को लेकर हैरान है कि अब तक 30 हजार चयनित शिक्षकों ने विद्यालयों में अपना योगदान क्यों नहीं दिया है?
इस मामले पर बीपीएससी की ओर से एक नोटिस भी जारी किया गया है। जिला शिक्षा कार्यालय ने दूसरे राज्यों के शिक्षकों को 30 नवंबर 2023 तक योगदान का समय फिक्स किया है। इसके बाद शिक्षक अभ्यर्थी योगदान नहीं दे पाएंगे।