4 लाख B.Ed पास अभ्यर्थियों को झटका, नहीं बन पाएंगे प्राथमिक शिक्षक, जानिए क्या है BPSC और शिक्षा विभाग का फैसला

bpsc said bed degree will not become primary teachers in Bihar

बिहार के लगभग 4 लाख बीएड पास शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। हाल ही में शिक्षा विभाग (Education Department) और बीपीएससी (BPSC) के अधिकारीयों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

इस बैठक में फैसला लिया गया है कि 14 सितंबर को रिजल्ट जारी किया जाएगा लेकिन उसमें शिक्षक भर्ती में शामिल 3 लाख 90 हजार बीएड पास कर चुके अभ्यर्थियों का रिजल्ट शामिल नहीं होगा। आईये जानते है पूरा अपडेट।

बीएड पास अभ्यर्थी नहीं बन पाएंगे प्राथमिक शिक्षक

बीपीएससी और शिक्षा विभाग की इस बैठक में आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक, प्राथमिक और माध्यमिक के निदेशक के साथ बैठक हुई।

Meeting of BPSC and Education Department
बीपीएससी और शिक्षा विभाग की बैठक

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में कक्षा एक से पांचवी तक के लिए 3 लाख 90 हजार बीएड पास अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बीपीएससी और शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब बीएड पास अभ्यर्थी प्राइमरी के टीचर नहीं बन पाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने खत्म की बीएड की अनिवार्यता

गौरतलब है की बीएड के अभ्यर्थियों का रिजल्ट को लेकर शिक्षा विभाग कोर्ट में गई है। शिक्षा विभाग से निर्देश प्राप्त होने और कोर्ट के मार्गदर्शन के बाद ही बीएड के छात्रों का रिजल्ट जारी किया जाएगा। हालांकि इसके पहले माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने प्राइमरी शिक्षक के लिए बीएड की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था। कोर्ट के इस फैसले के बाद बीएड डिग्री धारी प्राइमरी शिक्षक के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे। केवल बीटीसी या डीएलएड डिग्री वाले ही पांचवीं कक्षा तक पढ़ाने के लिए पात्र होंगे।

एक हफ्ते में एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट

बैठक के दौरान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह भी जानकारी दी है कि 14 सितंबर तक चलने वाले एसटीईटी परीक्षा (Bihar STET 2023) का भी रिजल्ट एक सप्ताह के भीतर जारी कर दिया जाएगा।

इसके बाद आयोग और शिक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि 1.70 लाख शिक्षकों के रिक्त पदों पर आयोजित की गई शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम डीएलएड परीक्षा के रिजल्ट और एसटीईटी परीक्षा के रिजल्ट के बाद जारी किया जाएगा।

ऐसे में आयोग और शिक्षा विभाग के इस निर्णय से अपीयरिंग कैंडिडेट का भी शिक्षक बनने का सपना अब पूरा होगा।

बिहार में दूसरे फेज की शिक्षक बहाली बहुत जल्द

वहीं इस बैठक में शिक्षा विभाग और बिहार लोक सेवा आयोग ने दूसरे फेज की शिक्षक बहाली को लेकर भी फैसला लिया है। बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक बहाली प्रक्रिया अक्टूबर के महीने से शुरू होगी।

प्राईमरी से लेकर प्लस 2 तक के लिए एक बार फिर से बहाली निकालेगी, जिसमें माध्यमिक में 6 से 8 के लिए भी बड़े पैमाने पर बहाली निकलेगी। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया है।

और पढ़े: BPSC Teacher Result Date: बिहार शिक्षक भर्ती के रिजल्ट की तिथि घोषित, इस दिन बिहार को मिलेंगे 1.70 लाख नए शिक्षक

और पढ़े: Vande Bharat: बिहार में बहुत जल्द शुरू होने जा रही है सस्ते किराए वाली वंदे भारत ट्रेन, देखें क्या होगी सुविधाएं