BPSC OTR System: एक ही रजिस्ट्रेशन से सभी परीक्षाओं के लिए होगा आवेदन, जाने खासियत, रजिस्ट्रेशन की करे प्रैक्टिस

BPSC OTR System: बीपीएससी की सभी परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी अब एक बार रजिस्ट्रेशन कर आयोग द्वारा ली जाने वाली किसी भी परीक्षा में बैठ सकेंगे। इसके लिए आयोग द्वारा OTR सिस्टम लांच किया गया है।
जिसके तहत पहली बार रजिस्ट्रेशन पर अभ्यर्थी को आइडी और पासवर्ड दिया जाएगा जिसके माध्यम से वह लोग इन कर सकेंगे। आईये जानते है BPSC OTR System के फायदे और डिटेल जानकारी।
बीपीएससी की सभी परीक्षाओं के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन
बीपीएससी की सभी परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी अब बस एक ही रजिस्ट्रेशन पर आवेदन कर सकेंगे। बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर बताया कि – “आगे आने वाली परीक्षाओं में आयोग की ओर से ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि हर बार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नये सिरे से रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना होगा।”
बल्कि एक बार रजिस्ट्रेशन करवा लेने पर वह परीक्षार्थी का स्थायी रजिस्ट्रेशन नंबर हो जायेगा। जिसके आइडी और पासवर्ड से लॉग इन कर आगे वह आयोग द्वारा ली जाने वाली किसी भी परीक्षा में बैठ सकेगा।
BPSC OTR System का डेमो संस्करण लॉन्च
लेकिन, इस नयी व्यवस्था में शिक्षक नियुक्ति के दौरान किये जाने वाले रजिस्ट्रेशन नंबर मान्य नहीं होंगे और यह इस परीक्षा के बाद ली जाने वाली परीक्षाओं से लागू होगा।
15 जुलाई से शुरू होने वाली एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (कॉमन पीटी) के लिए होने वाले ऑनलाइन आवेदन के समय किये जाने वाले रजिस्ट्रेशन से इस नयी व्यवस्था के लागू होने की संभावना है।
कई आयोग कर रहे ओटीआर सिस्टम का इस्तेमाल
गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी), राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) समेत देश के कई आयोग ओटीआर सिस्टम की पहले ही शुरुआत कर चुके हैं।
आपको बता दे की OTR का फुल फॉर्म One Time Registration होता है। इससे आवेदन के समय अभ्यर्थियों का समय बचता है। उनकी डिटेल्स पहले ही सेव होती है। एप्लाई जल्दी होता है और सर्वर ठप होने की समस्या कम आती है।
BPSC OTR System के फायदे

- अभ्यर्थी को अपना यूनिक आईडी/नंबर मिलेगा। नंबर के आधार पर अभ्यर्थी भविष्य में किए जाने वाले अन्य आवेदनों में इसका उपयोग करेगा, ताकि उसे दस्तावेज दोबारा अपलोड नहीं करना पड़े।
- अभ्यर्थी मात्र एक बार विवरण दर्ज करेगा व इसका उपयोग आयोग की अन्य भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करते समय कर सकेगा।
- भविष्य में इस प्रक्रिया का उपयोग साक्षात्कार व काउंसलिंग के समय दस्तावेजों के प्रमाणीकरण में भी किया जा सकेगा।
- पहली बार एप्लाई करने के बाद अभ्यर्थी द्वारा अन्य परीक्षा या विषय में आवेदन के समय पहले डाली गई डिटेल्स दिखेगी ताकि फिर से पूरा विवरण नहीं भरना पड़े।
- आवेदन में कम समय लगेगा।
- वेबसाइट व सर्वर ठप होने की संभावना कम होगी।
69वीं BPSC रजिस्ट्रेशन की करे प्रैक्टिस
BPSC 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए डेमो रजिस्ट्रेशन लिंक जारी किया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक से डेमो रजिस्ट्रेशन भरना सीख सकते हैं। यह लिंक इसलिए जारी किया गया है, ताकि उम्मीदवारों को आवेदन भरने में कोई दिक्कत न हो
आपको बता दें कि बीपीएससी 69वीं संयुक्त प्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई से शुरू होगा। फिलहाल प्रैक्टिस के लिए अभी डेमो लिंक जारी किया गया हैं, जो 11 जुलाई से 13 जुलाई तक उपलब्ध रहेंगे।
इस लिंक पर कोई फीस जमा करने की जरूरत नहीं है, न ही इसका डेटा सर्वर पर सेव किया जाएगा, यह सिर्फ प्रैक्टिस मात्र के लिए है। इसे उम्मीदवार फाइनल रजिस्ट्रेशन न समझें, यह सिर्फ अभ्यास के लिए है।