Bihar Teacher Exam: बीपीएससी ने दी राहत, भरी जाएंगी 75 फीसदी सीटें, घट सकता है न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स, जानिए अपडेट

बिहार में जारी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के लिए बीपीएससी की ओर से एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। शिक्षकों की 75 प्रतिशत सीटों को भरने के लिए बीपीएससी तय न्यूनतम अर्हता अंक से नीचे भी कटऑफ कर सकता है।
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने शुक्रवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी है। आईये जानते है बीपीएससी की ओर से जारी इस अपडेट के बारे में।
न्यूनतम अर्हता अंक कम होने से सीटें नहीं रहेंगी खाली
दरअसल बीपीएससी चेयरमैन के हिसाब से सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जो न्यूनतम अर्हता अंक तय किए गए हैं इससे भी नीचे कटऑफ जा सकता है। फिलहाल सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सामान्य श्रेणी के लिए 40, बीसी 36.5, ईबीसी 34, एससी व एसटी 32 और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 32 प्रतिशत न्यूनतम अर्हता अंक तय है।
शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन जिस तरह के प्रश्न पूछे गए थे, उसके हिसाब से न्यूनतम अर्हता अंक नीचे जाने से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में सीटें खाली रहने की जो बातें सामने आ रही थीं।
अब न्यूनतम अर्हता अंक कम होने से सीटें खाली नहीं रहेंगी। प्राथमिक स्कूलों के लिए शिक्षकों के 79,943 पद हैं। वहीं माध्यमिक में 32916 और उच्च माध्यमिक में 57602 पद हैं।
आसान रहा भाषा के प्रश्नों का स्तर
वहीँ शिक्षक भर्ती के दूसरे दिन भाषा की परीक्षा थी। इसमें लगभग 8 लाख 14 हजार अभ्यर्थियों को शामिल होना था। बीपीएससी की ओर से काफी सख्ती बरती जा रही है। अभ्यर्थियों की उपस्थिति 70-75 प्रतिशत के आसपास रही। BPSC Teacher Language Question Paper 2023 के प्रश्नों का स्तर बहुत आसान रहा।
अग्रेंजी के 25 प्रश्नों के अलावा हिन्दी और उर्दू के 75-75 प्रश्न पूछे गए थे। इसमें अभ्यर्थियों को सिर्फ पास करना है। अभ्यर्थियों की सख्ती के साथ जांच भी की गई। केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के सामने ही प्रश्न पत्र खोले गए और परीक्षा समाप्ति के बाद उनके सामने ही ओएमआर शीट को सील किया गया।
आखरी दिन माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की परीक्षा
इसके अलावा पहले और दूसरे दिन की परीक्षा के बाद प्राथमिक शिक्षकों की परीक्षा अब खत्म हो चुकी है। अब शनिवार को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के आखिरी दिन पहली पाली में माध्यमिक और दूसरी पाली में उच्च माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए परीक्षा होनी है। दोनों पालियों को मिलाकर कुल एक लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
शनिवार को चार प्रमंडलों में परीक्षा होनी है। पटना प्रमंडल, भागलपुर, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर प्रमंडल में परीक्षा होगी। पहली पाली में 63 हजार और दूसरी पाली में 39 हजार अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी है। शनिवार को परीक्षा केन्द्रों की संख्या भी कम है।