65वीं BPSC का फाइनल रिजल्ट हुआ जारी, रोहतास के गौरव रहे टॉपर, देखिये टॉप 10 लिस्ट

बिहार लोकसेवा आयोग (Bihar Public Service Comission) ने 65वीं BPSC का फाइनल रिजल्ट (BPSC Final Result) जारी कर दिया है, रोहतास के रहने वाले गौरव सिंह (Gaurav Singh BPSC Topper) ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि चंदा भारती (Chanda Bharti BPSC Topper) दूसरे स्थान पर रही हैं। टॉप 10 की लिस्ट में 2 छात्राएं भी शामिल, बता दे की रिजल्ट में कुल 422 अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया है।
मालूम हो कि आयोग ने पिछले ही महीने सितम्बर में साक्षात्कार की प्रक्रिया को संपन्न कराया था जिसके बाद आज गुरुवार को बीपीएससी के संयुक्त सचिव व परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार के साथ आयोग की बैठक के बाद रिजल्ट जारी किया गया।
गौरव सिंह बने टॉपर, Gaurav Singh BPSC Topper
65 वीं बीपीएससी (BPSC) परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में गौरव सिंह (Gaurav Singh) ने पहला स्थान प्राप्त किया है। चंदा कुमारी ने दूसरा, तीसरे नंबर पर वरुण कुमार रहे हैं। इसके अलावा चौथे नंबर पर सुमित कुमार, पांचवें पर अविनाश कुमार, छठे पर आदित्य श्रीवास्तव और एस प्रति आठवें नंबर पर आदित्य कुमार ने सफलता हासिल की है।
BPSC टॉपर गौरव सिंह की मां शशि कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पंचायत शिक्षिका हैं। पिता स्व. मनोज कुमार सिंह एयरफोर्स में जॉब करते थे। बच्चों की कम उम्र में ही मनोज कुमार सिंह का देहांत हो गया था। टॉपर गौरव का दूसरा भाई अमन कुमार सिंह पंजाब के लुधियाना से इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है।
चंदा भारती दूसरे स्थान पर
परीक्षा में सेकेंड टॉपर रही चंदा भारती बांका की रहने वाली हैं, वे गया बुडको में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। पिता विवेकानंद यादव गढ़वा में असिस्टेंट इंजीनियर हैं। मां का नाम कुंदन कुमारी है। चंदा भारती तीन भाई एक बहन हैं।
टॉप 10 रैंकर्स, BPSC Toppers List
रैंक 1: गौरव सिंह
रैंक 2: चंदा भारती
रैंक 3: वरुण कुमार
रैंक 4: सुमित कुमार
रैंक 5: अविनाश कुमार सिंह
रैंक 6: आदित्य श्रीवास्तव
रैंक 7: एस प्रतीक
रैंक 8: आदित्य कुमार
रैंक 9: अनामिका
रैंक 10: अंकित कुमार