Bihar Teacher Result 2023: कब आएगा बिहार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट? BPSC अध्यक्ष का आया बयान, जानिए क्या कहा?

bpsc chairman on bihar teacher merit list

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 1.70 लाख रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षाएं हो चुकी है। इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है।

अभ्यर्थियों की बेसब्री और आक्रोश को देखते हुए बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने भी गुरुवार को देर शाम एक सोशल साइट एक्स (ट्विटर) पर रिजल्ट के बारे में जानकारी साझा की है। आईये जानते है उन्होंने क्या कहा है?

क्या है रिजल्ट में देरी की वजह?

BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी करने के लिए 38 जिलों की 43 विषयों की मेरिट लिस्ट जारी करनी है। इसलिए अभ्यर्थियों को धैर्य रखना चाहिए और हमें अपना काम करने देना चाहिए।

उन्होंने देर शाम ट्वीट कर रिजल्ट के जल्द जारी होने की बात कही और इसमें लग रहे समय की वजह 1634 मेरिट लिस्ट का एक साथ बनाया जाना बताया। इससे पहले बीपीएससी ने एग्जाम की ओएमआर शीट डाउनलोड करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है।

बिहार लोक सेवा आयोग ने नोटिस जारी कर 1.70 लाख शिक्षक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों से कहा है कि ओएमआर शीट (आंसर-शीट) डाउनलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी दी है। जो की पहले 10 अक्टूबर 2023 थी।

अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर छेड़ा आंदोलन

वहीँ अभ्यर्थियों ने बीपीएससी टीआरई रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर आंदोलन छेड़ा हुआ है। अभ्यर्थियों की ओर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्वविटर) पर हैश टैग #BPSC_TRE_RESULT के साथ बुधवार को 25 हजार से ज्यादा ट्वीट किए गए।

अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे इन ट्वीट में बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को टैग किया जा रहा है।

तैयार किए जा रहे 1634 मेरिट लिस्ट

1634 merit list being prepared for Bihar teacher recruitment
बिहार शिक्षक भर्ती के लिए तैयार किए जा रहे 1634 मेरिट लिस्ट

आपको बता दे की अलग-अलग आरक्षण श्रेणी और विभिन्न विषयों के अभ्यर्थियों के 43 अलग-अलग मेरिट लिस्ट बनायी जा रही है। साथ ही सभी 38 जिलों के लिए भी इन्हें अलग अलग बनाया जा रहा है।

इन सबसे मेरिट लिस्ट की कुल संख्या बढ़कर बहुत अधिक हो गयी है, जिनको अंतिम रूप देने में समय लग रहा है। अतुल प्रसाद ने अपने ट्वीट में लिखा “विश्वास करें या न करें, टीआरई परिणामों की घोषणा में 43*38 = 1634 योग्यता सूची तैयार करना शामिल है। अभ्यर्थी धैर्य रखें और हमें अपना काम करने दें।”

कब आएगा बिहार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट?

इसके अलावा यदि बीपीएससी के एक वरीय अधिकारी की माने तो उनके अनुसार शिक्षकों के 1.70 लाख रिक्त पदों पर बहाली के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम 15 अक्टूबर को संभावित है।

सभी श्रेणियों का रिजल्ट एक साथ आएगा। इसके लिए तैयारी अपने अंतिम चरण में है। 15 या 16 अक्टूबर 2023 को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

और पढ़े: Bihar Teacher New Bharti: 70 हज़ार नई शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, जाने पूरी ख़बर

और पढ़े: Board Exam News: सरकार की बड़ा घोषणा अब साल में दो बार होगा 10वीं और 12वीं का परीक्षा, दोनों में बैठना विद्यार्थियों को जरूरी नहीं; जाने डिटेल