BPSC TRE: बिहार शिक्षक भर्ती के प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों को मिली ये नसीहत, जानिए क्या बोले बीपीएससी अध्यक्ष

BPSC Chairman Advice To Primary Teacher Candidates

बिहार में 1.70 लाख शिक्षक भर्ती प्रक्रिया लगातार जारी है। इसी बीच बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल कुमार ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-PRT) के अभ्यर्थियों को एक जरुरी नसीहत दी है।

दस्तावेजों में संशोधन को लेकर बीपीएससी अध्यक्ष ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती टीईटी-पीआरटी अभ्यर्थियों को लेकर एक अहम बात कही है। इससे पहले भी आयोग अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों को नौकरी का झांसा देने वालों से सतर्क किया था। आईये जानते है उन्होंने अभ्यर्थियों से क्या कहा है?

डॉकुमेंट संशोधन का मौका न कि दस्तावेजों में हेराफेरी का

दरअसल बीपीएससी अध्यक्ष ने Twitter के माध्यम से पोस्ट कर कहा कि – “टीआरई-पीआरटी अभ्यर्थियों को डॉकुमेंट संशोधन का मौका दिया गया है, न कि दस्तावेजों में हेराफेरी करने को।

अभ्यर्थियों को ओर से पूर्व जमा कराए गए दस्तावेजों की प्रति और नए दस्तावेजों की प्रतियां दोनों ही सिस्टम यानी वेबसाइट पर रहेंगे। जब भी जरूरत होगी आयोग इन दस्तावेजों का मिलान या जांच कर सकता है।”

शिक्षक पद के लिए पैसा देना जैसे चांद में जमीन खरीदना

वहीँ इससे पहले आयोग अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों को बिहार शिक्षक भर्ती में नौकरी दिलाने का झांसा देने वालों से भी आगाह किया था। उन्होंने कहा था कि – “टीआरई में शिक्षक पद के लिए दलालों को पैसा देना ठीक वैसा ही है जैसे में चांद में जमीन खरीदना है।”

BPSC President said that giving money for the post of teacher is like buying land in the moon.
बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा शिक्षक पद के लिए पैसा देना जैसे चांद में जमीन खरीदना

अतुल प्रसाद ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कहा था कि – “शिक्षक भर्ती परीक्षा में दस्तावेज सत्यापन से पहले उन्हें अर्हता साबित करने का मौका दिया जाएगा।”

पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि टीआरई-पीआरटी अभ्यर्थियों को सीटीईटी या बीएड रिजल्ट आने तक दस्तावेज सत्यापन का मौका दिया जाएगा। आयोग ने अध्यक्ष टीआरई रिजल्ट में देरी का कारण भी बताया था।

बिहार शिक्षक भर्ती का क्या है अपडेट?

आपको बता दें कि बिहार में 1.70 लाख शिक्षक पदों पर चल रही बहाली प्रक्रिया काफी तेजी के साथ आगे बढ़ चुकी है। आयोग ने माध्मिक शिक्षक अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 4 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक पूरा करा लिया है।

आयोग ने 20 सितंबर से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक अभ्यर्थियों के डॉकुमेंट वेरीफिकेशन करा दिए हैं। हालांकि अभी प्राथमिक शिक्षक पदों की आंसर की जारी होना बाकी है।

प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन कराया था। इस परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। बीपीएससी टीआरई 2023 के जरिए प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में करीब 1.70 लाख पदों शिक्षकों की बहाली की जा रही है।

और पढ़े: बिहार में 26 सितंबर को लग रहा है जॉब शिविर, 200 सीटों पर होंगी नियुक्ति, सैलरी के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी

और पढ़े: खुशखबरी! बिहार के किसानों को सरकार देगी नलकूप लगाने के लिए 40 हज़ार, आज ही करें आवेदन और उठाए लाभ