BPSC Bihar Teacher Vacancy: इंतजार हुआ खत्म! बिहार में 1.7 लाख शिक्षक बहाली का नोटिफिकेशन जारी; ये रही पूरी डिटेल्स

Bihar Teacher Vacancy 2023 Details in Hindi (2)

BPSC Bihar Teacher Vacancy 2023: बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर पिछले कुछ दिनों से लाखों अभ्यार्थी इसके नोटिफिकेशन (Bihar Teacher Vacancy Notification ) का इंतजार कर रहे थे, हालाँकि अब यह इंतजार ख़त्म हो गया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर आधिकारिक विज्ञापन जारी कर दिया है।

बीपीएससी (BPSC) ने 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है, इस परीक्षा के लिए 15 जून से 12 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा जिसके बाद परीक्षा और फिर इसी साल के दिसंबर तक इसका परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।

BPSC Teacher Vacancy 2023 Notification

बीपीएससी ने 30 मई, मंगलवार देर रात अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित विज्ञापन जारी किया। बिहार में कुल 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

शिक्षक बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) की प्रक्रिया 15 जून 2023 से शुरू होगी। अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन (Bihar Teacher Vacancy 2023 Apply Online) कर सकेंगे।

BPSC Teacher Vacancy Eligibility

बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद (Atul Prasad) ने बताया कि अपीयरिंग कैंडिडेट को भी इस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। जिन परीक्षार्थियों का 31 अगस्त 2023 तक अर्हता संबंधी परीक्षा हो गयी है या हो जायेगी, लेकिन रिजल्ट नहीं निकल पायेगा, उनको भी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा।

हालाँकि अपीयरिंग कैंडिडेट को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए एक अंडरटेकिंग देनी पड़ेगी जिसमें यह बताना होगा कि उनकी पात्रता संबंधित परीक्षा निर्धारित तिथि तक संपन्न हो जायेगी।

बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के विज्ञापन के मुताबिक शिक्षक बहाली हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का राज्य का स्थायी निवासी होना जरूरी है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 15 जून है। अभ्यर्थी 12 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकेंगे।

इन पदों पर होगी भर्ती

कक्षा 1 से 5 तक के लिए 79,943 पद
कक्षा 9-10 के लिए 32,916 पद
कक्षा 11-12 के लिए 57,602 पद

अगस्त में होगी परीक्षा

पिछले दिनों बीपीएससी (BPSC) ने सातवें चरण की शिक्षक बहाली का भर्ती कैलेंडर जारी किया था। इसके तहत शिक्षक बहाली परीक्षा अगस्त महीने में होने की बात कही गई। बीपीएससी ने बताया कि यह परीक्षा अलग-अलग चरणों में आयोजित की जाएगी। 19, 20, 26 और 27 अगस्त इसकी संभावित तारीखें हैं।

गलत दवा करने पर होगा नुकसान

यह अवसर बीएड, डीएलएड, सीटेट, बीटेट या एसटेट जैसे सभी वांछित शैक्षणिक योग्यता या पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मिलेगा, जिनकी निर्धारित तिथि तक संबंधित परीक्षा संपन्न हो जाती है।

इसके साथ यह भी कहा गया है कि अगर कोई परीक्षार्थी अपीयरिंग कैंडिडेट होने से संबंधित गलत दावे प्रस्तुत करता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी और आगे आयोग की अन्य परीक्षाओं में भी उनके बैठने पर रोक लगाई जा सकती है। ।

BPSC Teacher Vacancy 2023 Syllabus

प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक अभ्यर्थियों को एससीइआरटी के सिलेबस (SCERT Syllabus)  पर आधारित पुस्तकों को पढ़ाना होता है, ऐसे में परीक्षार्थियों को नियुक्ति परीक्षा में इसी आधार पर प्रश्न पूछे जायेंगे।

राज्य के विद्यालयों में नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं का सिलेबस मूल रूप से एनसीइआरटी के सिलेबस (NCERT Syllabus) पर आधारित है। लिहाजा, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक नियुक्ति के लिए एनसीइआरटी (NCERT) के सिलेबस (Syllabus) पर आधारित प्रश्न ही पूछे जायेंगे।

इसी साल आएगा रिजल्ट

बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद (Atul Prasad) ने कहा कि अगस्त में घोषित संभावित तिथि पर ही परीक्षा लेने का प्रयास किया जायेगा साथ ही उसके बाद दो-तीन महीने में रिजल्ट (Bihar Teacher Vacancy Result)  निकाल दिया जायेगा।  उन्होंने बताया कि हर हाल में इस परीक्षा का रिजल्ट इस साल के अंत तक जारी कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें: Bihar DELED Admit Card 2023: एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड