BPSC Professor Recruitment 2023: बिहार में 4000 से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसरों की होगी भर्ती, जानिए किस विषय के लिए है कितने पद?

BPSC Assistant Professor Recruitment 2023

बिहार की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार ने कवायद तेज कर दी है। बड़े पैमाने पर स्कूली शिक्षकों की भर्ती कराने के बाद अब राज्य के विश्वविद्यालयों में खाली पड़े पदों को भरने की बारी है।

इसी क्रम में बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों (असिस्टेंट प्रोफेसर) के 4,108 खाली पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी। जिसमें कुल 755 बैकलॉग वेकेंसी भी शामिल हैं। आईये जानते है किस विषय के लिए कितने पद खाली है?

BPSC Assistant Professor Recruitment 2023

दरअसल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) की सहमति मिलने के बाद बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग को असिस्टेंट प्रोफेसर के विषयवार संबंधित पदों के बारे में विस्तृत ब्योरा सौंप दिया गया है।

जिसके बाद उच्च शिक्षा निदेशालय के अनुसार, प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया संबंधी तेजी से कार्रवाई करने का अनुरोध आयोग से किया गया है।

कुल 27 विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की होगी नियुक्ति

शिक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी के अनुसार बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुल 27 विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए संबंधित विषयों का विषयवार और रोस्टर क्लियरेंस के साथ बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेज दिया गया है।

शिक्षा विभाग ने आयोग से कहा है कि Bihar Assistant Professor Vacancy के लिए जो 3353 पहले से प्रक्रियाधीन है, उसके लिए साक्षात्कार की कार्रवाई शुरू कर दी जाए।

हालांकि, आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि संबंधित नियुक्तियों के मामले में पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद ही संशोधित रोस्टर के अनुसार, विषयवार एवं विश्वविद्यालयवार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

Bihar Assistant Professor Recruitment 2023

Bihar Assistant Professor Recruitment 2023
बिहार में 27 विषयों के लिए 4108 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिहार के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 4108 खाली पदों पर जल्द नियुक्ति की जाएगी। आप निचे दिए गए टेबल में विषयवार खाली पदों की सूची देख सकते है:

Subject Vacancies
गणित 261
भौतिकी 300
जन्तु विज्ञान 285
पर्यावरण विज्ञान 104
वनस्पति विज्ञान 333
रसायन 332
वाणिज्य 112
अर्थशास्त्र 268
अंग्रेजी 253
भूगोल 142
इतिहास 316
राजनीतिक विज्ञान 280
मनोविज्ञान 424
दर्शनशास्त्र 153
अंग्रेजी 253
गृह विज्ञान 83
संस्कृत 76
हिंदी 31
समाजशास्त्र 108
उर्दू 100
मैथिली 43
बांग्ला 28
संगीत 23
बायोकेमेस्ट्री 5
एआइएच एंड सी 55
शिक्षा शास्त्र 10
नेपाली भाषा 1

क्या भर्ती से पहले आयोजित होगा Bihar Eligibility Test?

हाल ही में खबर आई थी की बिहार में UGC NET की तर्ज पर BET परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके जरिए राज्य के विभिन्न विश्विद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती होगी।

अब ऐसे में ये देखना होगा की क्या Bihar Assistant Professor Recruitment 2023 से पहले अभ्यर्थियों को बेट यानि Bihar Eligibility Test में बैठने का मौका मिलेगा या नहीं?

क्यूंकि भर्ती पूरी हो जाने के बाद बिहार एलिजिबिलिटी टेस्ट (Bihar Eligibility Test) करवाने का कोई तुक नहीं बनता। और सहायक प्रोफेसरों के भर्ती वाले पदों की संख्या स्कूली शिक्षकों के संख्या में कम ही रहेंगी।

और पढ़े: Content Writing Competition 2023: लेख लिखकर जीतें लाखों के इनाम, हर प्रतिभागी को मिलेगा इनाम, जानिए कौन ले सकता है भाग

और पढ़े: Bihar Alcohol Ban: बिहार में जाति जनगणना के बाद शराबबंदी का सर्वे, पता चलेगा कितनों ने छोड़ी शराब? घर-घर पहुंचेगी सरकार