बीपीएससी 67वीं PT परीक्षा 5 घंटे बाद ही रद्द, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था प्रश्न पत्र

BPSC 67th PT exam canceled

रविवार को आयोजित की गई बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं PT परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद इससे रद्द कर दिया गया है।

सोशल मीडिया के अलग अलग ग्रुप पर प्रश्न पत्र परीक्षा से कुछ मिनट पहले ही वायरल होने लग गया था। परीक्षा खत्म होने के बाद वायरल प्रश्न पत्र से मूल प्रश्न पत्र का मिलान कराया गया तो दोनों में एक ही प्रश्न थे।

3 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के संयुक्त सचिव व परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें पेपर लीक होने की जानकारी टीवी चैनलों द्वारा प्रसारित खबर से हुई।

इस मामले में आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था।

Leaked Question Paper of 67th PT Exam
67वीं PT परीक्षा का लीक प्रश्न पत्र

इसके बाद जांच कमेटी ने कुछ घंटों के भीतर ही अपनी रिपोर्ट आयोग के अध्यक्ष को सौंप दी। जिसके बाद परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया।

छात्रों का आरा में हंगामा

आरा के वीर कुंवर सिंह कालेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने पेपर लीक के आरोप में हंगामा कर दिया। छात्रों ने आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र पर कुछ परीक्षार्थियों को मोबाइल के साथ परीक्षा केंद्र में घुसने की इजाजत दी गई थी।

उन्हें समय से पहले ही प्रश्नपत्र लीक कर दिया गया था, तथा एक खास कमरे में अलग से बैठाकर परीक्षा ली गई। जबकि वहीं दूसरे परीक्षार्थियों को विलंब से प्रश्नपत्र दिया गया था।

कुछ छात्रों को पहले ही दिया गया था प्रश्न पत्र

परीक्षार्थियों का आरोप है की परीक्षा केंद्र कुछ छात्रों को समय से पहले ही प्रश्न-पत्र दे दिए गया था। उन लोगों की नीचे के दो अलग कमरों में बिठाया गया था।

वहीं जब परीक्षा का समय शुरू हो गया और छात्रों को कुछ मिनट तक प्रश्न पत्र नहीं मिला तब परीक्षार्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जहां पहले से कुछ परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र दे दिया गया था।

और वो प्रश्न पत्र हल कर रहे थे इसके साथ ही उनके पास मोबाईल भी था। इसके बाद छात्रों ने परीक्षा केंद्र के गेट पर जमकर हंगामा किया।

जांच के लिए साइबर सेल से मदद

घटना की सूचना पाकर भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने परीक्षा केंद्र पर पहुँच कर सभी प्रश्न पत्रों को सील करवा दिया। डीएम ने कहा कि परीक्षार्थियों से लिखित शिकायत मांगी गई है।

उन्‍होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर अंतिम फैसला बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) करेगा। इसके कुछ ही घंटों बाद जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी। मामले में आगे की जांच के लिए साइबर सेल की मदद ली जाएगी।