ब्लाउज नेक के हर डिज़ाइन के लिए ज्वेलरी कलेक्शन, इस तरह स्टाइल करे नेकलेस

साड़ी हो या लहंगा… हर एक ड्रेस के साथ हम ट्रेंडिंग ब्लाउज़ ज़रूर बनवाते हैं। लेकिन क्या बस इतना काफी है? बिलकुल नहीं किसी भी आउटफिट में खूबसूरत दिखने के लिए उससे मैच करती हुई जूलरी पहनना बहुत ज़रूरी है। लेकिन घबराइये नहीं, क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं कि आपके ट्रेंडी ब्लाउज़ के साथ किस तरह के नेकलेस आप चूज़ करें जो आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगे।
हाइ नेक ब्लाउज़ के लिए नेकलेस
हाइ नेक ब्लाउज़ के लिए नेकलेस चुनना सबसे मुश्किल काम है। हाइ नेक ब्लाउज़ के संग अकसर सबसे सेफ ऑप्शन यह होता है कि आप लंबे मोतियों वाले हार को पहन लें। वही अगर आपकी साड़ी थोड़े हल्के रंग की है तो आप गोल्डन लॉन्ग नेकलेस भी आजमा कर देख सकती हैं।
डीप बोट नेक ब्लाउज़ के लिए नेकलेस
डीप बोट नेक ब्लाउज़ के साथ इस तरह का लंबाई वाला नेकलेस अच्छा लगता है। ये ब्लाउज़ डीप नेक भी है और साथ ही साथ बोट नेक भी है। ऐसे में इसके साथ लंबा नेकलेस या फिर चोकर को पहनना सही रहेगा।
ये भी पढ़ें: सिंपल चूड़ियों को सेलिब्रिटी की तरह करें स्टाइल, हाथों में लगेंगे चार चांद
चौकोर नेक ब्लाउज़ के लिए नेकलेस
अगर आप नेकलेस पहनने की अधिक शौकीन है तो चौकोर नेकलाइन आपकी पसंदीदा नेकलाइन होनी चाहिए। इसलिए चौकोर नेकलाइन के संग हर तरह का नेकलेस सूट करता है। बेहतर यह होगा कि आप चौकोर नेकलाइन ब्लाउज़ के संग थोड़े हेवी और चौड़े हार पहनें।
राउंड नेक ब्लाउज़ के लिए नेकलेस
नॉर्मल राउंड नेक वाले ब्लाउज़ के साथ वैसे हर स्टाइल का नेकलेस जम जाता है। लेकिन ब्लाउज़ का गला थोड़ा-सा डीप हो तो इसके साथ राउंड नेक हैवी नेकलेस काफी जचेगा।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के लिए नेकलेस
आधुनिक ब्लाउज़ पैटर्न का सबसे खूबसूरत डिज़ाइन ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ है। अगर मॉडर्न लूक चाहिए तो गले में कुछ भी न पहनें। और ट्रेडीशनल अवतार के लिए इस तरह के कोई भारी नेकलेस से अपने गले को सजा लें।
सिंपल डीप नेक ब्लाउज़ के लिए नेकलेस
स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ के साथ राउंड नेक या चोकर दोनों ही काफी अच्छे लगते हैं। इसे फिर चाहे सिंपल पहनो या फिर हैवी में। स्ट्रैपलेस ब्लाउज़ के साथ नेकलेस पहनने पर स्टाइलिश लुक देता है।
यहाँ पर ब्लाउज के डिज़ाइन के साथ कौन सी ज्वेलरी अच्छी लगेगी ये बताया गया है। इस तरह की ज्वेलरी आप अपने ब्लाउज के साथ केरी कर सकती है।
ये भी पढ़ें:
- इस फेस्टिवल सीजन ट्राई करें ये लेटेस्ट शरारा स्टाइलिश सूट : लगेंगी बेहद क्लासिक और स्टाइलिश
- पुरानी पड़ी ब्रा को इन तरीकों से कर सकते हैं दोबारा इस्तेमाल : इन 5 तरीकों से करें रियूज
- अपनी पुरानी बेकार चूड़ियों को इन तरीकों से कर सकते हैं दुबारा उपयोग
- Trending Fashion: कम हाइट की लड़कियां ट्राई करें यह नेकलाइंस, दिखेंगी काफी लंबी
- अब केवल कपड़ों में ही नहीं बल्कि नाखूनों पर भी ट्राई करें लेटेस्ट डिजाइन, दिखेंगे सबसे डिफरेंट