|

UPSC Results: यूपीएससी में फिर से बिहारियों का जलवा, शिवम बने बिहार टॉपर, इन छात्रों ने मारी बाजी

Biharis shine again in UPSC

बात हो यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की और बिहारियों का नाम न आए, भला ऐसा कही हो सकता है क्या! हर बार की तरह इस बार भी बिहारियों ने देश की सबसे कठिन परीक्षा में अपना परचम लहरा दिया है।

यूपीएससी की परीक्षा में बिहार के कई छात्रों ने बाजी मारी है। समस्तीपुर के शिवम कुमार ऑलओवर 19वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा में बिहार टॉपर बने है। आईये देखते है इस बार के रिजल्ट में शामिल हुए बिहारियों की लिस्ट।

यूपीएससी में फिर से बिहारियों का जलवा

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी यूपीएससी परीक्षा 2023 (UPSC CSE 2023) के फाइनल रिजल्ट में बिहार के कई स्टूडेंट्स को सफलता हाथ लगी है। अभी यह संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है।

इस बार के रिजल्ट में बिहार के युवा टॉप ट्वेंटी में जगह बनाने में सफल रहे हैं, लेकिन टॉप टेन में जगह बनाने से चूक गए हैं। हालांकि टॉप-50 में चार अभ्यर्थी जगह बनाने में सफल रहे।

समस्तीपुर के शिवम 19वीं रैंक के साथ बने बिहार टॉपर

बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले शिवम कुमार टिबरेबाल देशभर में 19वीं रैंक हासिल करके बिहार टॉपर बने हैं। इससे पहले की परीक्षा में उन्हें 309वीं रैंक प्राप्त हुआ था।

68वीं बीपीएससी परीक्षा की टॉपर रही प्रियांगी मेहता को 261वीं रैंक मिला है। गोपालगंज के सौरभ शर्मा को 23वीं रैंक मिली, जबकि औरंगाबाद के निवासी विरुपाक्ष विक्रम सिंह के पिता विनीत विनायक सिंह कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने 49वीं रैंक हासिल की।

इसी तरह पटना की कृति कामना को 41वां प्रिया रानी को 69वां, अन्नपूर्णा सिंह को 99वां, दिप्ति मोनाली 184 स्थान मिला है। 114वीं रैंक हासिल करने वाले राजधानी के बैंक मेन्स कॉलोनी के सिद्धांत के पिता की हार्डवेयर की दुकान है, जबकि अन्नपूर्णा के पिता आईपीएस अधिकारी हैं।

UPSC 2023 Bihar Topper List

नाम जिला रैंक
शिवम कुमार समस्तीपुर 19
सौरभ शर्मा गोपालगंज 23
जुफिशां हक पटना 34
विरुपाक्ष विक्रम सिंह औरंगाबाद 49
प्रिया रानी पटना 69
अन्नपूर्णा सिंह पटना 99
सिद्धार्थ कुमार पटना 114
प्रेम कुमार औरंगाबाद 130
सैयद आदिल मोहसिन मुजफ्फरपुर 157
अपूर्व आनंद बांका 163
दिप्ती मोनाली पटना 184
सायेम रजा मुजफ्फरपुर 188
अनिकेत कुमार द्विवेदी गोपालगंज 226
प्रियांगी मेहता पटना 261
अजय यादव छपरा 290
अनुभव अरवल 309
संस्कृति सिंह शेखपुरा 366
कृति कामना पटना 417
तबीश हसन मधेपुरा 374
मोनिका श्रीवास्तव औरंगाबाद 455
राहुल कुमार मुजफ्फरपुर 504
यश विशेन भागलपुर 624
मोनिका पटेल नालंदा 708
शहंशाह सिद्धिकी नरकटियागंज 762
अपूर्व रस्तोगी नालंदा 834
महेश कुमार मुजफ्फरपुर 1016

और पढ़ें: Bihar Weather Report: बिहार में गर्म हवा से बढ़ी बेचैनी, अगले पांच दिनों तक चलेगा लू, इन 14 जिलों में अलर्ट जारी

और पढ़ें: ‘नाम’ ने बदल दी इन बॉलीवुड सितारों की किस्मत, असली नाम जानकर छूट जाएगी आपकी हंसी