Bihari Youtuber : बिहारी लड़का अंग्रेजी की वजह से कॉलेज में हुआ फेल, आज कमा रहा है यूट्यूब से लाखों करोड़ रुपए

Top Bihari Youtuber : एक कहावत है जहां चाह है वहां रह है। हर मेहनत करने वाला इंसान जितना चाहे उतने पैसे कमा सकता है। चाहे वह पढ़ा लिखा हो या नहीं कुछ ऐसा ही करके दिखाया है बिहार की एक लड़के ने जिसकी तारीफ गांव का हर कोई लड़का करता है।
अभी के समय में अंग्रेजी आना सबसे महत्वपूर्ण बात है, क्योंकि अभी के समय में अंग्रेजी में हर सब्जेक्ट और हर स्किल सीखी जाती है। वही बिहार के इस लड़के को ना तो अंग्रेजी आती थी और ना ही अंग्रेजी ठीक से पढ़ सकता था।
जिस वजह से कॉलेज में वह बार-बार फेल होता गया और उसे पढ़ाई छोड़नी पड़ी, लेकिन आज वह लाखों करोड़ रुपए कमाता है तो चलिए आगे खबर में जानते हैं इसी लड़के के बारे में।
अंग्रेजी नहीं आने पर कॉलेज में हुआ फेल
दरअसल आपको बता दूं कि बिहार के वैशाली जिला के चेहरा काला प्रखंड के चपैठ गांव रहने वाला अर्जुन सिंह, जिसके माता-पिता पेसे से शिक्षक है, उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए पास के शहर मुजफ्फरपुर में पहुंचा और उसे कंप्यूटर सीखना बेहद ही पसंद था।
जिस वजह से उसने बीएससी आईटी यानी बैचलर आफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में एडमिशन ली लेकिन वहां पर उसे मुंह की खानी पड़ी, क्योंकि वहां पर हर सब्जेक्ट में वह फेल हो गया क्योंकि उसे इंग्लिश नहीं आती थी।

मजाक उड़ाते थे गांव वाले
अर्जुन सिंह बताते हैं कि जब उन्होंने यह समझा कि आने वाला समय डिजिटल युग होने वाला है, तो वह 2008 के आसपास डिजिटल से जुड़ा हुआ कई काम को शुरू किया, उस वक्त में उनके आसपास के लोगों के द्वारा खूब मजाक बनाया जाता था।
हॉलीवुड फिल्म से हुए इंस्पायर
अर्जुन सिंह बताते हैं कि वह हॉलीवुड फिल्म के बेहद ही ज्यादा शौकीन है और हॉलीवुड फिल्मों में दिखने वाले सीन जैसे कि कंप्यूटर पर काम करना आदि उन्हें बेहद ही रोमांचित करता था जिस वजह से उन्हें यह लगता था कि आने वाला समय भी शायद ऐसा ही हो जिस वजह से उन्होंने 2008 के आसपास यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया।

गलतियां करके शिखा वीडियो बनाना
अर्जुन सिंह बताते हैं कि उन्हें कुछ भी नहीं आती थी उनके पास उस वक्त में कोई मोबाइल नहीं था। लेकिन उन्होंने पिताजी से कुछ पैसे लेकर और कुछ उधर उठाकर एक छोटा सा मोबाइल खरीद इसके बाद उसे मोबाइल से वह फोटो एडिटिंग वीडियो एडिटिंग आदि करना शुरू किया।
वीडियो एडिटिंग फोटो एडिटिंग करके वह यूट्यूब पर उसे वीडियो डालना शुरू किया इसके बाद कुछ दिनों के बाद उनका वीडियो मोनेटाइज हो गया।
बार-बार हुआ फेल
आपको बता दूं कि कुछ भी करने के लिए हर किसी को कोई ना कोई मार्गद्रसक की जरूरत होती है। लेकिन अर्जुन सिंह बताते हैं, कि उनके पास कोई शिक्षक नहीं थे।
जिस वजह से वह बार-बार किसी भी चीज को करके फेल होते थे, वह बताते हैं कि उनका यूट्यूब चैनल 20 बार से ऊपर मोनेटाइज हुआ और बार-बार डिमॉनेटाइज हुआ क्योंकि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
आज कमाते हैं लाखों रुपए
Bihar Biggest Youtuber : अर्जुन सिंह बताते हैं कि उनकी मोटी कमाई सबसे पहले कोरोना के 2 साल पहले शुरू हुई थी, वहीं कोरोना के समय उनकी कमाई सीधे चार गुनी हो गई।
वह बताते हैं कि कोरोना का समय हुआ कई लाखों रुपए कमाना शुरू किया और आज के समय में उनकी बहुत बड़ी एक टीम है और लाखों रुपए कमाते हैं।
अर्जुन सिंह बताते हैं कि वह सिर्फ यूट्यूब से ही नहीं बल्कि फेसबुक और गूगल के साथ पार्टनरशिप करके कई और बिजनेस पर काम करते हैं अभी उनकी 80% कमाई फेसबुक और गूगल के साथ पार्टनरशिप करके ब्लॉगिंग के जरिए करते हैं।
Also Read : Bihar Next Cricket Stadium : बिहार में एक और बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेडियम जानिए कि जिला में होगा निर्माण