Shark Tank को मिला नया बिहारी जज, एक करोड़ से ज्यादा लोग चलाते है इनकी ऐप

फेमस टेलीविजन शार्क टैंक इंडिया का नया सीज़न (Shark Tank India 3) 22 जनवरी 2024 से शुरू हो चूका है. लेकिन इस बार इस शो में दिखने वाले एक जज चर्चा का विषय बने हुए है.
शार्क टैंक सीजन 3 के नए जज का नाम है अज़हर इक़बाल। भारत के लगभग 1.2 करोड़ लोग उनकी ऐप का इस्तेमाल करते हैं. आईये जानते है Shark Tank के इस नए बिहारी जज के बारे में.
Shark Tank को मिला नया बिहारी जज
शार्क टैंक इंडिया शो का नाम हर कोई जानता है. यह टेलीविजन शो भारत के युवा एंटरप्रेन्योर को आर्थिक सहायता प्रदान करता है. अब इस शो से बिहार का एक लाल भी जुड़ गया है.
शार्क टैंक के नए सीजन में बिहार के किशनगंज के बहादुरगंज रहने वाले अज़हर इक़बाल को जज यानि शार्क के रूप चुना गया हैं. अज़हर इक़बाल लोकप्रिय मोबाइल ऐप Inshorts के CEO और को-फाउंडर है.
Inshorts App क्या है?
Inshorts एक न्यूज कलेक्शन एप है. यह एक ऐसा मोबाइल ऐप्लिकेशन जिसके माध्यम से आप बिना ज्यादा समय खर्च किए देश-दुनिया के खबरों के बारे में जान सकते हैं.
Inshorts की सबसे बड़ी खासियत ये है की ये आपको कम से कम यानी केवल 60 शब्दों में ख़बर पढ़वाती है. जिससे लोगों को न्यूज पढ़ने में काफी आसानी होती है.
Inshorts के को-फाउंडर अजहर इकबाल ने 2013 में अपने साथी दीपित पुरकायस्थ और अनुनय अरुणाभ के साथ मिलकर इनशॉर्ट्स ऐप लॉन्च किया. फिर इसके बाद 2019 में उन्होंने Public App भी लांच किया.
अज़हर इकबाल का लोगों तक शॉर्ट में न्यूज़ पहुंचाने का ये मॉडल बहुत सफल हैं. Inshorts App का इस्तेमाल लगभग 1.2 करोड़ भारतीय करते है.
बिहार के किशनगंज से है अजहर इकबाल

Inshorts के CEO और शार्क टैंक के नए शार्क अज़हर इक़बाल बिहार के किशनगंज के बहादुरगंज ब्लॉक के निवासी हैं. अजहर ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई किशनगंज शहर तेघरिया स्थित ओरिएंटल पब्लिक स्कूल से ही कम्प्लीट किया है.
किशनगंज के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सरयू मिश्रा बताते है कि – “अजहर बचपन से ही मेधावी छात्र था.” उसके आगे की पढ़ाई के लिए अजहर देश की राजधानी दिल्ली चले गए.
जिसके बाद अजहर ने IIT JEE में 600 के आसपास आॕल इंडिया रैंक (AIR) लाकर IIT Delhi में अपना दाखिला लिया. वहीं पर इकबाल ने News In Shorts नामक एक फेसबुक पेज की शुरुआत की, जिसे वह अब लगातार आगे बढ़ा रहे हैं.
बिजनेस शुरू करने के लिए IIT ही छोड़ दिया
अज़हर IIT दिल्ली के ड्रॉप आउट हैं यानि उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. उन्होंने अपना बिजनेस शुरू करने के लिए IIT ही छोड़ दिया. इसके बाद दीपित पुरकायस्थ और अनुनय अरुणव के साथ मिलकर अज़हर ने एक फ़ेसबुक पेज के तौर पर ‘इन-शॉर्ट्स’ की शुरुआत की थी.
वर्ष 2013 में इन-शॉर्ट्स का मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च हुआ. दो साल पहले 2021 में ऐप का मूल्यांकन 4,580 करोड़ रुपये पर किया गया था. मात्र 30 साल की उम्र में कंपनी की इतनी बम्पर सक्सेस की वजह से आंत्रप्रोन्योर जगत में अज़हर का अच्छा ख़ासा नाम है.
शार्क टैंक में जाने के लिए डिग्री मायने नहीं रखती
View this post on Instagram
अपनी सक्सेस यात्रा शेयर करते हुए अज़हर ने एक इंस्टा पोस्ट में लिखा था:
दस साल पहले मैंने एक बड़ा रिस्क लिया और इन-शॉर्ट्स शुरू करने के लिए IIT दिल्ली की पढ़ाई छोड़ दी. ये दशक बेहद उत्साह से भरा रहा. दिन-रात की मेहनत के बाद सोशल मीडिया इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. आज हम अपने क्षेत्र में सबसे बड़े प्लेयर्स में से एक हैं. 1.2 करोड़ भारतीय हर रोज़ हमारा ऐप का इस्तेमाल करते हैं.
वहीँ शार्क टैंक में आने को लेकर उन्होंने आगे लिखा कि वो युवाओं को बताना चाहते हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता – ‘आप कहां से आते हैं, आपके पास डिग्री है या नहीं’. मायने ये रखता है कि क्या आपमें वो अनुशासन और फोकस है?
और पढ़ें: Bihari Sucess Story : बिहार का लाल कभी चलाता था रिक्शा आज खड़ी कर दी 4 करोड़ की कंपनी
और पढ़ें: Bihar Success Story : बिहार के लाभ सत्तू बेचकर खड़ी कर दी करोड़ की कंपनी, विदेश में बेचते हैं सत्तू