बिहारी मजदूर का बेटा बना BPSC टॉपर, ऐसे मिली सफलता बताया तैयारी का तरीका

68 वीं बीपीएससी संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चूका है और सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है. इस परीक्षा में एक बिहारी मजदुर के बेटे को भी सफलता मिली है.
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर उसने अपना परचम लहरा दिया है. उन्होंने अपनी तैयारी का तरीका भी शेयर किया है. आईये जानते है उनकी सफलता की कहानी……..
68वीं बीपीएससी परीक्षा में आकाश को 9वां रैंक
दरअसल बिहार के बेतिया के रहने वाले एक मजदुर के बेटे ने परीक्षा पास करके बीपीएसससी परीक्षा का टॉपर बन चूका है. इस युवक का नाम आकाश कुमार है.
आकाश को 68वीं बीपीएससी परीक्षा में टॉप 10 की सूची (68th BPSC Toppers List 2024) में जगह मिली है और उन्होंने 9वां रैंक हासिल किया है. आकाश कुमार बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया के रहने वाले है.
वो एक किसान परिवार से आते है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने गुरु को भी अपनी इस सफलता का क्रेडिट दिया है. आकाश ने साबित कर दिखाया है कि लगन के साथ अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.
आकाश को पहले ही प्रयास में मिली सफलता
आकाश ने अपनी शुरूआती शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से पूरी की है. जिसके बाद उन्होंने बेतिया से इंटर की परीक्षा पास की है. इसके बाद स्नातक की पढ़ाई के लिए आकाश बनारस चले गए थे. जहाँ उन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कम्प्लीट की है.
जिसके बाद उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. बता दे की आकाश ने अपने पहले ही प्रयास में सफलता भी हासिल कर ली है. जिस वजह से उनके गांव के लोग काफी खुश है.
सभी आकाश की सराहना भी कर रहे हैं. आकाश ने इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए जमकर मेहनत की है. जिसका परिणाम आज सबके सामने है.
मजदूर के बेटे को बीपीएससी की परीक्षा में मिली सफलता

बीपीएससी परीक्षा में नौंवी रैंक को हासिल करने वाले आकाश कुमार साठी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिहपुर, दुमदुमवा गांव के निवासी है. इसके साथ ही इन्होंने अपने गांव का नाम रौशन कर दिया है.
आकाश के पिता एक किसान है. वहीं, उनकी माँ एक गृहणी है. आकाश के पिता ने कहा कि – “वह एक मजदूर है और उनके बेटे ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है.”
मेहनत के जरिए हासिल होगी सफलता
68वीं बीपीएससी परीक्षा में सफल होकर आकाश ने अपने पिता को गौरान्वित किया है. बिहार लोक सेवा आयोग में एक पदाधिकारी के रुप में इनका चयन हुआ है. इस प्रकार इन्होंने अपने पूरे परिवार का नाम रौशन किया है.
फिलहाल आकाश के पूरे गांव में उत्सव का माहौल है. लोग आकाश की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. यहां के लोग काफी खुश भी है. सभी आकाश को लगातार बधाई दे रहे हैं. आकाश भी दूसरे छात्रों को यह सलाह देते है कि मेहनत के जरिए सफलता हासिल की जा सकती है.
आकाश ने बताया अपनी तैयारी का तरीका
गांव के दूसरे स्टूडेंट्स भी आकाश की इस सफलता से काफी खुश है. आकाश उनकी प्रेरणा बन गए हैं. अब गाँव के अन्य छात्र भी बीपीएसससी की परीक्षा देना चाहते है.
आपको बता दें कि आकाश ने वाराणसी में रहकर पढ़ाई की है. उन्होंने कड़ी मेहनत और सेल्फ स्टडी के दम पर यह सफलता पाई है.
तैयारी के दौरान आकाश ने खुद पर विशवास रखा था. जिस वजह से ही उन्हें इस परीक्षा में सफलता मिली है. अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल करने वाले आकाश ने दूसरे छात्रों को भी यही सलाह दी है.
और पढ़े: Bihar Teacher Job: कनाडा छोड़ सोनल बिहार में बनी टीचर, 51 फीसदी महिलाओं को मिली नौकरी
और पढ़े: बिहार इंटर लेवल भर्ती फॉर्म में सुधार करने का मिला मौका, सबको करना होगा ये काम