Success Story: बिहार के लाल ने बना दिया एयरक्राफ्ट गांव वाले देखकर रह गए दंग

देश में महंगे-महंगे एयरक्राफ्ट की खरीद और बिक्री की खबर आपने कई बार सुनी होगी। रफल हो या बोइंग हर तरह की एयरक्राफ़्ट की खरीद बिक्री अमेरिका या फ्रांस ही की जाती है। लेकिन बिहार के लाल ने अपने देसी जुगाड़ से एक एयरक्राफ्ट बना दिया।
जहां या गांव वाले कभी एयरक्राफ्ट हेलीकॉप्टर और फ्लाइट को उड़ते हुए आसमान में देखा करते थे, वहीं एक दिन उसी गांव के एक लड़के ने एक एयरक्राफ्ट बना दिया और गांव वाले उस एयरक्राफ्ट को उड़ते हुए अपने आंखो के सामने दंग रह गए तो चलिए खबर में जानते हैं कि बिहार के किस जिला के लड़के ने इस शानदार एयरक्राफ्ट को बना दिया।
मेहनत से बना दिया एयरक्राफ्ट
आपको बता दे कि अपने मेहनत और लगन के दम पर इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है। कुछ ऐसा ही करके दिखाया है बिहार के टैलेंट बॉय ने इन्होंने अपने मेहनत के दम पर आरसी एयरक्राफ्ट मॉडल सी 70 ग्लोब मास्टर जैसा ही एक शानदार एअरक्राफ्ट बना दिया।
एक बटन दबाते आसमान को छुएगा एअरक्राफ्ट
आपको बता दें कि यह एयरक्राफ्ट सिर्फ एक डेमो के तौर पर ही नहीं बल्कि यह एअरक्राफ्ट आसमान में ऊंची ऊरान भी भरता है। जहां पर यह एअरक्राफ्ट मॉडल सी-17 ग्लोब मास्टर का हो मॉडल है और एक बटन क्लिक करते ही यह एयरक्राफ्ट सीधे आसमान की तरफ उड़ने लगता है।
मुजफ्फरपुर के लाल ने किया कमाल
आपके बता दूं कि इस एयरक्राफ्ट को बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के एक लाल ने बनाया है। जहां पर इन्होंने आरसीआर क्राफ्ट मॉडल सी-70 का हूबहू एक मॉडल बनाकर लोगों के सामने इस एयरक्राफ्ट को उड़ाकर दिखाए।
गांव वाली देख कर रह गए दंग
इस एयरक्राफ्ट को देखकर गांव वाले बिल्कुल दंग रह गए। आपको बता दे कि यह एयरक्राफ्ट को जैसे ही इस लड़के ने अपने मोटरसाइकिल पर कंधे पर डालकर निकला वैसे गांव वाले इसे देखकर खिलौना समझ बैठे इसके बाद जब इन्होंने एक फील्ड में जाकर इस एयरक्राफ्ट को उड़ाना शुरू किया तो देखते ही देखते गांव वालों की भीड़ जूट गई।