बिहार के एक और खिलाड़ी का भारतीय टीम में चयन, ईशान-मुकेश के साथ आकाशदीप भी टीम में

Bihari Boy AkashDeep In Team India

AkashDeep In Team India: पश्चिम बंगाल की ओर से खेलने वाले बिहार के रोहतास जिला के आकाशदीप का चयन भारतीय टीम में वनडे सीरीज के लिए चयन किया गया है। मौजूदा समय में भारतीय टीम में बिहार के दो खिलाड़ी इशान किशन और मुकेश कुमार टीम में जगह बनाए हुए हैं।

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार साउथ अफ्रीका टूर के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें बिहार के आकाशदीप का नाम शामिल है। आकाशदीप के बारे में लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि वह तेज गति के जबरदस्त गेंदबाज हैं।

शानदार गेंदबाज हैं आकाशदीप

आकाशदीप नई और पुरानी गेंद से स्विंग प्राप्त करते हैं, जिससे बल्लेबाजों को काफी परेशानी होती है। जानकारी के लिए आपको बता दे की यह भारत के मशहूर T20 लीग रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टीम की ओर से खेल चुके है।

बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने आकाशदीप के भारतीय टीम में चयन होने पर खुशी व्यर्थ करते हुए उम्मीद जताई है कि अपने बेहतरीन प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए देश का नाम रोशन करेंगे।

Bihari Boy AkashDeep In Team India

काफी मुश्किल भरा है आकाशदीप का सफर

आकाशदीप से फोन से बातचीत करते हुए बीसीए अध्यक्ष ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने रोहतास के साथ-साथ पूरे बिहार का मान सम्मान बढ़ाया है। आकाशदीप के भारतीय टीम में सिलेक्शन के खबर सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई जिसके बाद उनको बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ उनके घर जुट गई।

रोहतास जिला के छोटे से गांव की गलियों में काट के बल्ले और रबड़ के गेंद से क्रिकेट का पहला पार्ट से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले आकाशदीप का जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पिछले कुछ दिनों में आकाशदीप का प्रदर्शन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी शानदार रहा है जिसको देखते हुए इन्हें भारतीय टीम में जगह मिला है।

दीपक चाहर के जगह टीम में मिली जगह

मीडिया में चल रही खबर के अनुसार आकाशदीप को दीपक चाहर की जगह भारतीय टीम में जगह दिया गया है। आकाशदीप की उम्र 27 साल है। अभी तक आकाशदीप सैकड़ो फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं। जानकारी के लिए आपको बता दे कि इससे पहले आकाशदीप हांगकांग एशियन गेम में भारतीय टीम के हिस्सा थे।

दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज आकाशदीप का जन्म 1996 में बिहार के रोहतास जिला में हुआ था। आकाशदीप क्या भारतीय टीम में जगह बनाने का सफर काफी मुश्किल भरा रहा है ऐसा बताया जाता है कि आकाशदीप के पिता नहीं चाहते थे कि वह क्रिकेट में अपना करियर बनाएं।

सोशल मीडिया पर आकाशदीप का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें आकाशदीप ने अपने क्रिकेट का सफर के बारे में बताई थी। भारत-पाकिस्तान के बीच 2007 के T20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच के बाद आकाशदीप ने क्रिकेट में अपना करियर बनाने की ठान ली थी।

यह भी पढ़े:Helicopter Service In Bihar : अब बिहार में भी हर के शादी विवाह के लिए भी बुक कराए हेलीकॉप्टर, अभी जान ले रेट लिस्ट