Dream 11: बिहारी बाबू की चमकी किस्मत रातों-रात बने करोड़पति, 49 रुपए खर्च कर जीते 2 करोड़

Bihar Boy Win 2 Crore In Dream 11: ड्रीम 11 एक ऐसा एप्लीकेशन है जो एक झटके में लोगों को करोड़पति बना देता है| ऐसा ही कारनामा बिहार के समस्तीपुर जिला निवासी मुकेश पासवान के साथ हुआ, महज 49 रुपए की टीम लगाकर जीते 2 करोड रुपए….
बताया जा रहा है, युवक ने Dream11 नाम के एप्लीकेशन पर क्रिकेट गेम खेल कर दो करोड रुपए जीते हैं इसके बाद युवक का परिवार बेहद खुश है युवक के खाते में जीती गई राशि ट्रांसफर कर दी गई है।
बिहारी बाबू का कमाल
जानकारी के लिए आपको बता दे कि मुकेश लंबे समय से इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते थे। रोजाना चल रहा है क्रिकेट मैच में अपना टीम लगते थे लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही थी इस फ्रस्ट्रेशन में उन्होंने बीच में गेम खेलने भी बहुत कम कर दिया था लेकिन साल 2021 में एक मैच में मुकेश ने 5 लाख रुपये जीते उसके बाद फिर से रुचि बढ़ गई।
आपको बताते चले कि पिछले साल यानी 2022 मैं मुकेश ने एक मैच में 2 लाख रुपये जीते थे। इस साल किस्मत चमकी और एक बार में ही दो करोड रुपए के ग्रैंड लीग जीतकर इतिहास रच दिया। इस कारनामे के बाद मुकेश के परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।
जानिए एप्लीकेशन के बारे में
Dream11 एप्लीकेशन लोगों को क्रिकेट मैच से पहले टीम बनाने का विकल्प देता है। इस एप्लीकेशन में अगर आपका टीम सही तरीके से बन गया और डो बिल्कुल सही बैठता है तो आप आसानी करोड़ों रुपए जीत सकते हैं। एक बात का बेहद अच्छे तरीके से ध्यान रखें आपके चुने गए फ्लेयरों का मैच में बेहतर प्रदर्शन के बाद आपको पॉइंट मिलते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि आपका चुने गए टीम में कप्तान और उप कप्तान का चयन अच्छे तरीके से होना बेहद जरूरी है, क्योंकि कप्तान के प्राप्त अंक में 2× अंक जुड़ते हैं और उप कप्तान के प्राप्त अंक में 1.5× अंक जुड़ते हैं।