वर्ल्ड क्लास बनेगा बिहार का यह रेलवे स्टेशन, 450 करोड़ होंगे खर्च मिलेगा लग्जरी सुविधा; देखे पहली तस्वीर

This railway station of Bihar will become world class

बिहार वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी गया रेलवे स्टेशन के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को मिला वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की सौगात, खबर मिलते ही मुजफ्फरपुर वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी| मिली जानकारी के अनुसार सभी हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा रेलवे स्टेशन…

450 करोड़ की आएगी लागत

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए 450 करोड़ की आएगी लागत| यात्रियों को मिलेगा ढेरों सुख सुविधा, इसका पूरा कार्य भूमि विकास प्राधिकरण निर्माण कर रही है निर्माण कार्य को लेकर बीते शनिवार को स्थानीय सांसद अजय निषाद ने कार्यो का लिया जायजा फिलहाल कार्य बहुत ही धीमा चल रही है|

This railway station of Bihar will become world class
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को मिला वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की सौगात

स्टेशन मास्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने पीपीटी और मॉडल के माध्यम से सांसद जी को पूरा निर्माण कर समझाया और बताया स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप देते हुए आधुनिक सुविधा से प्रदान करते हुए ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जा रहा है इसके साथ साथ और कई सुविधा यात्रियों को दिए जाएंगे|

मिलेगी हाईटेक सुविधा

विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के साथ-साथ यात्रियों के सुख सुविधाओं पर भी ढेरों ख्याल रखा गया है आपको बता दें कि स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट लिफ्ट एक्सीलरेटर शिरडी प्रत्येक प्लेटफार्म पर लगाई जाएगी जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म आसानी से आ जा सके यात्री

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यात्रियों को आवश्यक सुविधा ने खानपान, स्टेशन पर एटीएम,इंटरनेट,वॉशरूम पीने का पानी आदि शामिल होंगे इससे आम जनता के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से लाभ मिलेगा|

ये भी पढ़े :-बंगाल का पता देकर रूसी नागरिक ने बना लिया आधार कार्ड, फिर घुमा पूरा भारत! अंत में बिहार में ऐसे पकड़ाया

2024 तक बनकर हो जाएगा तैयार

स्थानीय सांसद अजय निषाद ने रेलवे स्टेशन का अच्छे तरीके से जायजा लेते हुए बताया स्टेशन का निर्माण कार्य लगभग 2024 में पूरा हो जाएगा। कार्य में आएगी तेजी जारी हुए सत्य निर्देश निर्माण कार्य के लिए इस वर्ष के आखिरी तक रखा गया है लक्ष्य, यह पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पीपीपी के तहत स्टेशन का विकास किया जा रहा है।

This railway station of Bihar will become world class

सांसद जी ने एक मीडिया के सवाल को जवाब देते हुए बताया मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन को धार्मिक एवं पर्यटक दोनों के दृष्टिकोण को देखते हुए निर्माण किया जा रहा है। स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी यात्रियों को किसी भी तरह का परेशानी का सामना ना करना पड़े इसका ख्याल रखा जाएगा।

यात्रियों को मिलेगा ढेरों सुख सुविधा

पूरे मुजफ्फरपुर जिले एवं उसके आसपास के सटे सारे वासियों को मिलेगा इसका लाभ स्टेशन के विश्वस्तरीय बन जाने के बाद आसपास के इलाके का भी हो जाएगा सौंदर्य करण। यात्रियों को एक से बढ़कर एक आधुनिक सुविधाओं का मिलेगा अनुभव

ये भी पढ़े :Ring Road In Bihar: बिहार के इन इलाके के लोगों की बदल जाएगी किस्मत, रिंग रोड के निर्माण में आएगी तेजी, जानिए कहाँ-कहाँ से गुजरेगी सड़क