Bihar School Holiday: बिहार में बढ़ती ठंड के कारण कई जिलों में आठवीं तक स्कूल हुआ बंद, 9वी के समय मे बदलवा; देखे लिस्ट

Bihar Winter School Holiday: बिहार केके जिलों में इन दोनों ठंड का प्रचंड रूप जारी है। अधिक ठंड को देखते हुए कई अभिभावक अपने बच्चों को पहले से ही स्कूल जाना बंद करवा चुके हैं। इसी कड़ी में स्कूल बंद होने की खबर सामने आ रही है।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी पटना समेत कई जिलों के आठवीं तक के स्कूल को बंद कर दिया गया है। वही नवी कक्षा के विद्यार्थियों का पढ़ाई जारी रहेगा, इनके स्कूल के समय में बदलाव का निर्णय लिया गया है। आईए जानते हैं क्या है पूरी खबर…
ठंड से बच्चों को राहत
बिहार अब पूरी तरह से शीतलहर की चपेट में आ चुका है। पूरे राज्य में पिछले कुछ दिनों से ठंड का प्रचंड रूप देखा जा रहा है। अधिक ठंड के कारण आम जीवन भी प्रभावित हो रही है। इसी कड़ी में बात करें तो स्कूल जाने वाले सभी बच्चों को सुबह-सुबह काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बिहार राज्य में बढ़ती ठंड को देखते हुए कई जिलों के स्कूल नर्सरी से आठवीं तक की पढ़ाई को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। नवी क्लास के विद्यार्थियों के स्कूल टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है।

इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार के इन जिलों में अधिक ठंड के चलते स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
- पटना
- मुजफ्फरपुर
- पश्चिम चंपारण
- गोपालगंज
- गया
- मधुबनी
राजधानी पटना में आठवीं कक्षा तक स्कूल में पढ़ाई 13 जनवरी से 16 जनवरी तक बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। नवी कक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक चलेगी। वैशाली और गया जिले के सभी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी किए गए निर्देश
जानकारी के लिए आपको बता दे की ठंड के कारण नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल को बंद करने का आदेश सभी प्राइवेट सरकारी स्कूलों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्था पर लागू करने का निर्देश दिया गया है।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बात कर तो यह आदेश आने वाले 16 जनवरी तक लागू रहेगा। आगे के मौसम को देखते हुए बच्चों के स्कूल चलाने पर निर्णय लिया जाएगा। बता दे कि बच्चों को आने वाले कुछ दिनों तक पढ़ाई में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़े:Bihar New Medical Collage: बिहार में 21 जनवरी को यहाँ खुलेगा नया मेडिकल कॉलेज, जान ले लोकेशन