बिहार में जल्द होगी 42,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती, सीएम नितीश कुमार ने दिए संकेत

Bihar will soon recruit 42000 policemen

जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा, बिहार में पुलिस में भर्ती की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका जल्द मिलने वाला है। मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बिहार में 42 हजार पुलिसकर्मियों के भर्ती के संकेत दिए है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब राज्य में अब प्रति एक लाख की आबादी पर 170 पुलिस की व्यवस्था होगी। अधिकारियों को पुलिस सेलेक्शन प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अभी राज्य में हम पुलिस बल की संख्या एक लाख तक ही पहुंचा पाये है।

अब तक हमारा लक्ष्य प्रति एक लाख पर 115 पुलिस करने का है, जिसके हिसाब से एक लाख 42 हजार पुलिस होने चाहिए। पर सेलेक्शन की गति धीमी होने से हम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाये हैं। हालांकि पूरे देश में हम महिला पुलिस की बहाली में आगे हैं।

Bihar is ahead in the restoration of women police in the country
बिहार देश में महिला पुलिस की बहाली में आगे हैं

बिहार में पहले की तुलना में क्राइम घटा

फिलहाल बिहार में महिला पुलिस की संख्या 25 हजार 128 है। जहां राष्ट्रीय औसत 13 फीसदी का है, वहीं बिहार पुलिस में 22 फीसदी महिलाएं हैं। देश का पहला अनुसूचित जाति वर्ग का बटालियन बिहार में है। मुख्यमंत्री रविवार को बीएसएपी-5 के मिथिलेश स्टेडियम में बिहार पुलिस सप्ताह के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में बिहार में क्राइम घटा है। आबादी के मामले में बिहार तीसरे और क्षेत्रफल मे 12वें स्थान पर है। लेकिन अपराध दर में बिहार का स्थान देश में 25वां है। यह एनसीआरबी की रिपोर्ट है। वर्ष 2021 में बिहार में हत्या, दंगा और फिरौती के लिये अपहरण में काफी कमी आयी है। हालांकि यह भी हकीकत है कि हर आदमी ठीक नहीं हो सकता।

एससी/एसटी मामलों में इनवेस्टिगेशन 60 दिन में पूरा करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि सजा दिलाने की गति तेज करने के लिए ही पुलिसिंग में कानून व्यवस्था और इनवेस्टिगेशन को अलग-अलग किया गया। अधिकारी एससी/एसटी मामलों में इनवेस्टिगेशन में तेजी लायें और 60 दिन में इनवेस्टिगेशन पूरी कर कोर्ट में जमा करें।

स्पेशल ब्रांच में 50 फीसदी बल परमानेंट है। पर 50 फीसदी बल को निरंतर बदलने से लोगों को बढ़िया ट्रेनिंग मिल पायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि थानों में महिलाओं की पोस्टिंग करें। थाना-ओपी भवन निर्माण में तेजी लायें।

इन्हें किया पुरस्कृत

Chief Minister honored some policemen and officers
मुख्यमंत्री ने कुछ पुलिसकर्मियों और अधिकारीयों को सम्म्मानित किया

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ पुलिसकर्मियों और अधिकारीयों को सम्म्मानित भी किया है:

  1. विशिष्ट सेवा पदक: एडीजी निगरानी एसके झा और बीएसएपी 14 के हवलदार उदय राम
  2. पुलिस वीरता पदक: ज्योति प्रकाश, अमरेन्द्र किशोर, बैजनाथ कुमार, देवराज इंद्र, संतोष कुमार सिंह, रुपक रंजन सिंह, पंकज आनंद और विवेक कुमार
  3. चौकीदार भगवान पासवान समेत 207 अन्य अधिकारी और कर्मी पुरस्कृत
  4. विशेष लोक अभियोजक सुरेश कुमार भी पुरस्कृत

शराबबंदी कानून को तोड़ने वाले देश, राज्य व अपना नुकसान कर रहे

सीएम ने शराबबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस बल में भी जो इस कानून को तोड़ रहा है वो राज्य और देश का ही नहीं, अपने और परिवार का भी नुकसान कर रहा है। समारोह को डीजीपी एसके सिंघल ने भी संबोधित किया।

सीएम नीतीश कुमार ने मिथिलेश स्टेडियम में 4 पुरुष और 4 महिला कुल 8 प्लाटून के परेड की सलामी ली। परेड के बाद परेड कमांडर स्वीटी शेहरावत अपने जगह पर ही गिर पड़ी।