Amrit Bharat Bihar: बिहार को मिलेगी 3 जोड़ी नई अमृत भारत एक्सप्रेस, इन रेलवे स्टेशनों से चलेगी ट्रेनें

Bihar will get 3 pairs of new Amrit Bharat Express

बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी निकल कर सामने आई है। जल्द ही राज्य को तीन जोड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का सौगात मिलने वाला है। उत्तर बिहार के रेलयात्रियों को इनका लाभ मिलेगा।

इसके लिए भारतीय रेलवे ने अपनी तैयारी भी पूरी कर ली है। फिलहाल रेल कोच फैक्ट्री में 25 जोड़ी नई अमृत भारत ट्रेनें बनकर तैयार भी हो गई हैं। आईये जानते है किन किन स्टेशनों से ये ट्रेनें चलने वाली है?

बिहार के इन रेलवे स्टेशनों से चलेगी नई अमृत भारत ट्रेनें

आने वाले कुछ दिनों के अंदर बिहार के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और बरौनी से एक-एक जोड़ी अमृत भारत ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। बता दे की अमृत महोत्सव के अवसर पर अमृत भारत ट्रेन की घोषणा की गई थी।

फिलहाल फैक्ट्री में 25 जोड़ी अमृत भारत ट्रेन बनकर तैयार हो चुकी है। पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के एक अधिकारी के अनुसार जल्द ही अलग-अलग रेलमंडलों को नवनिर्मित अमृत भारत ट्रेन दी जाएंगी। इसको लेकर कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पहले से देश में चल रही दो जोड़ी अमृत भारत

Two pairs of Amrit Bharat already running in the country
पहले से देश में चल रही दो जोड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस

वर्तमान समय में भारत में दो जोड़ी अमृत भारत ट्रेनों का सफल संचालन हो रहा है। जिनमें से एक दरभंगा और दूसरी मालदा से चलाई जा रही है। तीन जोड़ी नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुरू हो जाने के बाद यह संख्या पाँच पर पहुंच जाएगी।

मालूम हो की अमृत भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। इसके लिए रेल पटरियों को भी अपग्रेड किया जा चुका है। पहले तकनीकी तौर पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के लायक ही पटरी थी।

अमृत भारत एक्सप्रेस की खासियत

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन पुश-पुल तकनीक पर कार्य करती है। इस ट्रेन की बनावट वंदे भारत की तरह ही आम आदमी को कम समय में आरामदायक सफर की सुविधा के लिए किया गया है।

इस ट्रेन में दोनों तरफ यानि आगे और पीछे की तरफ इंजन लगे हुए हैं। जिस वजह से यह आम ट्रेनों की अपेक्षा ज्यादा रफ्तार से चलती हैं। इस ट्रेन में नॉन एसी स्लीपर बोगियों के साथ ही अनारक्षित जनरल डिब्बे भी होते हैं।

बिहार में तीन नई ट्रेनों के परिचालन का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च 2023 को बिहार दौरे पर आए। जिसके बाद उन्होंने बेगूसराय में जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार में तीन नई ट्रेनों के परिचालन का भी शुभारंभ किया।

जिसमें राजधानी पटना से उत्तर बिहार होकर मिथिलांचल तक जाने वाली नई ट्रेन दानापुर-जोगबनी-दानापुर मेल/एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन होकर गुजरेगी। पीएम मोदी ने बेगूसराय में इस ट्रेन के साथ ही समस्तीपुर मंडल से जुड़ी कुल तीन गाड़ियों को वर्चुअल हरी झंडी भी दिखाया।

और पढ़ें: Bihar Cricket Academy: बिहार में पठान ब्रदर्स ने खोली क्रिकेट एकेडमी, युसूफ पठान ने नए क्रिकेटर्स को दिए टिप्स

और पढ़ें: Bihar Electricity: बिहार में बिजली हुई सस्ती, रेट में कटौती का हुआ एलान, कम आएगा आपका बिल