Bihar Weather Update: बिहार में तूफान और वज्रपात से बिगड़ा मौसम का हाल: इन 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

Bihar Weather Update Yellow Alert For 9 Districts

Bihar Weather Update: बिहार में फिलहाल मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। राज्य के भीतर मौसम बदलने से कई जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात का दौर शुरू हो गया है।

इसी बीच मौसम विभाग ने राजधानी पटना सहित बिहार के 9 जिलों में शुक्रवार शाम में आंधी, बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी किया है। साथ ही येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

Bihar Weather Update

Article Name Bihar Weather Update
Category Latest News
Important For All Of Us
Source India Meteorological Department
Official Website https://mausam.imd.gov.in/
Detailed Information Read Full Article

तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना

बिहार की राजधानी पटना के कुछ हिस्सों में आज भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना हैं। इसके साथ ही जमुई, बांका, आरा, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, रोहतास, औरंगाबाद, गया और कैमूर जिले में भी मौसम बिगड़ने के आसार नजर आ रहे है।

इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं भी चल सकती हैं। ऐसे में लोगों के लिए यह भीषण गर्मी के बीच अच्छी खबर है।

मौसम ने अचानक से बदला करवट

वहीँ इससे पहले बिहार के कई जिलों में गुरुवार रात को ही मौसम ने अचानक से करवट बदल लिया। राजधानी पटना में देर रात तेज आंधी के साथ कई इलाकों में बिजली गायब हो गई।

इसके साथ-साथ मधुबनी, समस्तीपुर सहित कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ ओलावृष्टि भी हुई। जिससे किसानों को आम, गेहूं एवं लीची की फसल का काफी नुकसान झेलना पड़ा है।

बिहार के कई जिलों में मौसम खराब रहने का अलर्ट

इसके अलावा मौसम विभाग ने शुक्रवार को बिहार के कई जिलों में मौसम खराब रहने का अलर्ट जारी किया है। हालांकि इसका असर केवल 24 घंटे के लिए हो सकता है, क्यूंकि उसके बाद मौसम के सामान्य होने की संभावना है।

शनिवार से बिहार में तेज हवाओं का दौर भी कम हो जाएगा। हालांकि, कोसी और सीमांचल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है।

ओलावृष्टि से किसानों के फसलों को भारी नुकसान

वहीँ गुरुवार रात को अचानक मौसम में बदलाव होने के साथ मधुबनी जिले के खजौली समेत कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश के साथ लगभग 10 मिनट तक ओलावृष्टि भी देखी गई।

इस ओला का वजन लगभग 50 ग्राम से 100 ग्राम तक आंका गया है। बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि होने से किसानों के फसलों की भारी नुकसान हुआ है।

और पढ़ें: Vande Bharat Sleeper: ट्रेन के किराये में मिलेगी हवाई जहाज वाली सुविधाएं, बदल जाएगा आपके यात्रा का अंदाज

और पढ़ें: देश भर में EV चार्जिंग स्टेशन बनाएगा Tata Group, इस कंपनी के साथ हुई पार्टनरशिप