बिहार: 3 फरवरी को 19 जिलों में गरज के साथ बारिश, आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना

बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के लगभग 19 जिलों में गरज के साथ बारिश की सम्भावना है जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी सम्भावना है। हालांकि राहत की यह है कि अगले 2 से 3 दिनों में रात के तापमान में 4 डिग्री तक की वृद्धि होगी, जो कनकनी वाली ठंड से राहत दिलाने में काफी सहायक होगी। मौसम विभाग ने बदल रहे मौसम को लेकर लोगों को सेहत को लेकर सावधान रहने की अपील की है।

बीते कुछ दिनों से बिहार में पछुआ हवा के तेज प्रवाह के कारण कनकनी बढ़ गई थी और लोगों को परेशानी हो रही थी लेकिन अब पछुआ हवा की रफ्तार में कमी आई है। पछुआ हवा की गति में कमी आते ही इसके प्रभाव से अगले दो से चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि की संभावना बन रही है।

मौसम विभाग की माने तो 3 फरवरी को राज्य के उत्तर पश्चिम के 5 जिलों पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज तथा दक्षिण पश्चिम बिहार के 6 जिलों बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल और दक्षिण मध्य बिहार के 8 जिलों पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद के अलग अलग भागों में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। इस दौरान 19 जिलों के कुद भागों में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहा, इस दौरान राज्य के पूर्णिया और दरभंगा जिले में शीत दिवस की स्थिति बनी रही। राज्य के उत्तर बिहार के जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा दर्ज किया गया। इस दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस सबौर, मोतिहारी और बेगूसराय में दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया।