Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले 5 दिन होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Bihar Monsoon Update: उत्तर भारत का लगभग हर राज्य इस वक्त मानसून की मार झेल रहा है, चारों तरफ पानी ही पानी हो जाने से लोगों का जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। लेकिन दूसरी तरफ बिहार के अधिकांश हिस्सों से मानसून रूठा हुआ नजर आ रहा है।

बिहार में मानसून रूठा

बिहार में मॉनसून का प्रभाव लगभग न के बराबर है, कुछ जिलों को छोड़ दे तो यहाँ बारिश का ग्राफ काफी निचे रह गया है। इसी बीच बिहार के आइएमडी के तरफ से आगामी कुछ दिनों के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

आइएमडी ने जारी किया पूर्वानुमान

आइएमडी की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दक्षिण बिहार में मॉनसून का प्रभाव लगभग न के बराबर है, वहीं उत्तरी बिहार में मॉनसून के सक्रिय होने की वजह से बारिश हो रही है।

इसी को देखते हुए विभाग द्वारा एक पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया गया है जिसमें राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है।

उत्तर बिहार में होगी अच्छी बारिश

पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिन दक्षिण बिहार में केवल छिटपुट बारिश के ही आसार हैं जबकि उत्तर बिहार के जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने कुछ जिलों को चयनित कर बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

ये भी पढ़ें: Patna Birthday Hotspot: पटना में बर्थडे मनाने का नया अड्डा बना यह स्थान, हर दिन लग रही है लोगों की भीड़

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 13 व 14 जुलाई के आसपास उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, सीवान व शिवहर में भारी बारिश के आसार है।

इन जिलों के कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जतायी गयी है, विभाग ने इस दौरान लोगों को घरों के भीतर रहने की ही चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें: Education In Bihar: बिहार में शिक्षा का गौरवशाली रहा है इतिहास, अब भविष्य भी उज्जवल, जानिए क्या है वर्त्तमान स्थिति

सामान्य से 33% कम बारिश

बिहार में इस वर्ष मानसून में 1 जून से 11 जुलाई तक सामान्य से करीब 33 प्रतिशत कम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य में औसत बारिश का 288.5 मिलीमीटर है। लेकिन अब तक सिर्फ 194 मिलीमीटर बारिश ही हुई।

राज्य के 16 जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश 8 जिलों में सामान्य से कम और 2 जिलों में सामान्य बारिश हुई।