Bihar Weather Update: बिहार के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, मौसम विभाग ने बताया इस दिन से होगी झमाझम बारिश!

Bihar Weather Update: बिहार में मानसून की बेरुखी एक बार फिर से दिखाई दे रही है, राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश को हुए कई दिन बीत चुके है। गर्मी एक बार फिर से लोगों को परेशान कर रही है तो दूसरी तरफ किसानों का भी बारिश के बिना बुरा हाल है।

पूरे राज्य में फिलहाल 41 प्रतिशत कम जबकि 22 जिलों में 40 फीसदी कम बारिश हुई है, इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश के पूर्वानुमान को लेकर कई बड़े अपडेट जारी किए है।

ये भी पढ़ें: Bihar Sports University: बिहार के इस जिलों में बन रहा है विशाल स्पोर्ट्स स्टेडियम, 740 करोड़ खर्च करेगी सरकार

बताया जा रहा है कि बिहार के लोगों को झमाझम बारिश के लिए अभी और इंतजार करना होगा, राज्य में बारिश की कमी का ग्राफ और बढ़ता जाएगा। मौसम विभाग की माने तो राज्य में आज भी उमस भरी गर्मी वाली स्थिति देखने को मिलेगी।

Bihar Weather Report
Credit-DW

मीडिया रिपोर्ट्स में मौसम विभाग के हवाले से बताया गया है कि 28 जुलाई तक बिहार का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को मॉनसून की द्रोणी रेखा जैसलमेर, दिशा, रतलाम, चंद्रपुर, गोपालपुर से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तरी अंडमान सागर से गुजर रही थी।

अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम भाग के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है, जबकि राज्य के बाकी हिस्सों के एकाध जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

कुछ जिलों में छिटपुट बारिश की बात जरूर कही गई है लेकिन मुख्य रूप से बिहार में अभी मानसून रूठा ही रहेगा। बताया जा रहा है कि बिहार में 29 जुलाई से मौसम बदल सकता है, राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Airport In Purnea: पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग हुई तेज, लोगों ने किया भूख हड़ताल, केंद्र और राज्य सरकार को दिया अल्टीमेटम