Bihar Weather: बिहार के इन जिलों को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत की सांस, 72 घंटा जोरदार बारिश का अलर्ट जारी

bihar weather update and forecast 21th june

Bihar Weather-बिहार में मौसम अब बदल रहा है जी हां एक तरफ लोग हीटवेव को लेकर काफी परेशान थे इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया था और लोगों का हाल बेहाल था बीमार हो रहे थे अस्पताल में मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन दोगुनी होती जा रही थी मौतें हो रहे थे वहीं अब देखिए बिहार वासियों को राहत मिलने वाली है इस प्रचंड गर्मी से..

72 घंटे में मिलेगी राहत की सांस

मौसम विभाग के तरफ से 72 घंटे का अलर्ट कई जिलों में जारी किया गया है। इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने का पूरा अनुमान है वहीं आपको यह भी बता दें कि पिछले 2 दिनों से बिहार में मौसम का हाल ऐसा है कि पिछले तापमान के अनुसार अभी का जो तापमान है थोड़ा गिरावट दर्ज किया गया है।

bihar weather update and forecast 21th june

वही आपको यह बता दें कि मंगलवार को उत्तर बिहार के सभी जिलों में बृजपात और मेघ गर्जन की ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई जगहों पर बारिश होने के आसार हैं वहीं दक्षिण बिहार के एक-दो जिले ऐसे भी हैं जहां पर बारिश तो हो ही सकती है लेकिन भीषण गर्मी की भी हालत कई जिलों में बनी रहेगी बता दें कि 1 से 2 दिनों में राज्य भर के मौसम में बारिश के लिहाज से बदलाव दिखा गया है।

ये भी पढ़े :- Weather Update: बिहार में बदला मौसम का मिजाज! पटना समेत इन जिलों में हुई बारिश, अगले 5 दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी

मौसम विभाग की तरफ से जारी हुआ अलर्ट

21-22 और 23 जून को पटना साहेब दक्षिण बिहार में बारिश की गतिविधियां बढ़ने के आसार हैं बुधवार यानी कि 21 जून पर दक्षिण बिहार के जिलों में अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट होगी वही मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तर बिहार के सभी जिलों में जबकि दक्षिण पूर्व बिहार के 2 जिलों में बृजपात और मेघ गर्जन ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं मौसम विभाग केंद्र पटना के निर्देशक आशीष कुमार ने बताया कि सीमांचल समेत सीतामढ़ी मधुबनी मुजफ्फरपुर दरभंगा वैशाली शिवहर और कटिहार में कुछ जगह पर बारिश की संभावना है और बिहार के आसमान में गरज तड़के वाले बादलों जो बारिश है वह होगी कहीं पर छुटपुट बारिश होने की भी अनुमान है।

bihar weather update and forecast 21th june

इन जगहों पर होगा असर

पटना सहित 15 जिलों में बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं तो वहां पर जो लोग एक तरफ भीषण गर्मी से परेशान थे मॉनसून का इंतजार कर रहे थे बारिश नहीं हो रही थी इससे लोग काफी परेशान थे लोगों का हाल बेहाल था क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार हीटवेव को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया था रेड अलर्ट था। डकार यही कहना था कि जरूरत पड़े तभी घर से बाहर निकले ऐसे में जो लोग घर में रह रहे थे वह भी गर्मी से काफी ज्यादा परेशान थे।

अभी इन सब के बीच बिहार वासियों को राहत मिलने वाली है इस प्रचंड गर्मी से क्योंकि कई जगहों पर कई जिलों पर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है जहां लोग एक तरफ परेशान हो रहे थे अब मानसून आने वाला है मॉनसून दस्तक देने वाला है और अभी बारिश होने वाली है जिससे टेंपरेचर में भारी गिरावट होगा और सब नॉर्मल हो जाएगा।

ये भी पढ़े :-Bihar Weather: उत्तर प्रदेश में उठे चक्रवात से बिहार में बारिश, इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट