Weather Update: बिहार में बदला मौसम का मिजाज! पटना समेत इन जिलों में हुई बारिश, अगले 5 दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी

Bihar Weather Update: बिहार में इस साल गर्मी लगातार नए नए रिकॉर्ड बना रही है, लोग घरों में रहते हुए भी गर्मी से बेहाल हो रहे है। इसी बीच बिहार के लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत रहत मिली है और मौसम ने आज अपना मिजाज बदला है। राज्य के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हुई तो कही बदल छाए रहे।
गर्मी से सभी का हाल बेहाल
वैसे तो बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है लेकिन इसके वाबजूद लोगों का गर्मी के कारण जीना मुश्किल हो गया है, तेज धूप लोगों को सता रही है। स्कूलों की छुट्टी लगातार आगे बढ़ाई जा रही है और ऑफिस के भी समय में बदलाव किया जा रहा है।
इन जिलों में हुई बारिश
लेकिन शनिवार की देर रात और रविवार के दोपहर में बिहार के कुछ जिलों में मौसम का थोड़ा अलग मिजाज देखने को मिला। आज रविवार को दोपहर बाद राजधानी पटना, वैशाली समेत दक्षिण बिहार के कई अन्य जिलों में बारिश के बाद लोगों ने रहत की सांसें ली।
इसके अलावे बांका, नालंदा, मुंगेर, औरंगाबाद, गया, अरवल, जहानाबाद अदि जगहों के लिए मौसम विभाग ने बारिश के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। कई जिलों में आसमान में बदल छाए रहे जिस वजह से मौसम का पारा थोड़ा निचे रहा।
अगले 5 दिन के लिए पूर्वानुमान जारी
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से अगले 5 दिनों तक मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम #पूर्वानुमान #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/e0rHrzFSsF
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 18, 2023
इस फोरकास्ट में 20,21 और 22 जून को सीमांचल में अच्छी बारिश के संकेत दिखाई दे रहे है इसके अलावे अगले पांच दिन राज्य के अलग अलग हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होगी।
पटना में बारिश के बाद राहत
पटना में बारिश के बाद गर्मी से मिली थोड़ी राहत pic.twitter.com/RB91dciJ9p
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) June 18, 2023
मौसम को लेकर अन्य जानकारी इस पेज पर अपडेट की जा रही है तब तक आप पढ़ते रहिए nextbihar.com