बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात, बिहार के इन 5 जिलों में होगी भारी बारिश! मौसम विभाग का अलर्ट जारी

बिहार में मॉनसून सक्रिय है लेकिन राज्य के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई है इसी वजह से वहां गर्मी फिर से लौट गई है। शहरों का तापमान फिर से बढ़ने लगा है लेकिन इसी बीच मौसम विभाग के तरफ से बारिश को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
विशेष रूप से उत्तरपूर्व और दक्षिण-पूर्व बिहार के सभी जिलों में भारी बारिश और ठनका का अलर्ट जारी किया गया है साथ ही राज्य के अन्य सभी जिलों में बारिश को लेकर अनुमान जारी किया गया है।
बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात
मौसम विभाग के अनुसार मानसून का टर्फ लाइन अभी बिकानेर, कोटा, मंडला, अंबिकापुर से होते हुए बालासोर तक फैला हुआ है। वहीं, उत्तर और मध्य बंगाल की खाड़ी में बना एक चक्रवातीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी भाग और ओडिसा के ऊपर बना है. इसके असर बिहार और झारखंड में देखने को मिलेगा।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका में शुक्रवार तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में अभी क 175 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, यह सामान्य से 24 फीसदी कम है।
घरों में रहने की चेतावनी
इसके साथ ही इन दिनों बिहार में लगातार हो रहे वज्रपात से काफी संख्या में लोगों की जान जा रही है इसे देखते हुए मौसम विभाग के तरफ से बारिश के दौरान घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी भी दी गई है।