Bihar Weather: किसानों के लिए खुशखबरी, बिहार के 12 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान; इस दिन से होगी झमाझम बारिश

Bihar Weather Update: इस वर्ष बिहार से मानसून बिलकुल गायब सा ही हो गया है, आकड़ों में जुलाई का महीना पिछले कितने ही वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ रही है। जुलाई में इस साल सबसे कम बारिश हुई है, किसानों से लेकर आम जन जीवन सब कुछ बिना बारिश प्रभावित हो रहा है।

एक तरफ जहाँ किसानों के लिए धान की फसल लगाने में पानी की किल्लत हो रही है तो दूसरी तरफ घनघोर मानसून के महीने में बिहार के लोग भीषण गर्मी से त्रस्त है, लेकिन इसी बीच बिहार में मौसम के तेवर में बदलाव की संभावनाएं दिख रही हैं।

ये भी पढ़ें: बिहार के किसानों पर सरकार मेहरबान, फसलों की सिंचाई पर मिल रहा है बंपर सब्सिडी; जाने आवेदन प्रक्रिया

बढ़ गया शहरों का तापमान

बिहार में अच्छी बारिश को हुए अभी कई दिन से अधिक का वक्त हो चला है, शहरों के तापमान आकाश छू रहे है। इसी बीच मौसम विभाग के तरफ से बिहार में बारिश को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि शनिवार से बादलों की आवाजाही बढ़ेगी और बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान में बताया है कि 29 जुलाई से राज्य के अधिकतर जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के आसार हैं। गौरतलब है कि अभी तक राज्य में 47 फीसदी कम बारिश हुई है। इसके कारण कई जिलों में सूखे के हालात है और धान की रोपनी न होने से किसान परेशान हैं।

आकड़ों में बारिश की कमी

अगर हम आकड़ों पर नजर डालें तो राज्य में एक जून से 20 जुलाई तक सामान्य बारिश का औसत 400.4 एमएम है, जबकि अब तक राज्य में 258.7 एमएम बारिश ही रिकॉर्ड की गयी है। राजधानी पटना में जुलाई माह के दौरान 289.1 एमएम बारिश का औसत है, लेकिन अब तक 50 फीसदी भी बारिश नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: बिहार में AI के मदद से रुकेगी बिजली चोरी, डिस्कॉम कंपनी ने किया बड़ा ऐलान; जाने क्या है पूरा प्लान

bihar weather changed

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के 12 जिलों में तेज हवा के बारिश होगी और इसके साथ ही वज्रपात भी होने की आशंका है. कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, जमुई, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, सुपौल, बांका, भागलपुर, मुंगेर और खगड़िया जिलों के लिए विशेष रूप से चेतावनी जारी की गई है।

बताते चले कि देश के कई भाग में इस वक्त लगातार बारिश हो रही है, कई राज्यों में बाढ़ की वजह से हालात भी ख़राब हुए है लेकिन बिहार में मानसून की बेरुखी है। इस वजह से किसानों के लिए एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है, बिहार में धान की रोपनी पर संकट है और यह लक्ष्य से आधा भी नहीं हो पाई है।

हालाँकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद किसानों को राहत की साँस लेने का मौका मिलेगा तो बारिश के होने के बाद से धान की रोपनी में तेजी आएगी। मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज हवा के साथ ठनका गिरने और बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें: Champaran Mutton Film: ऑस्कर की रेस में शामिल हुई बिहार की बेटी की फिल्म ‘चंपारण मटन’, जानिए क्या है कारण