Bihar Rain Alert : बिहार के इन 7 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, हो जाएं सावधान

Bihar Weather 30 days

पिछले दो दिनों से बिहार के लगभग हर जिले में शानदार बारिश हो रही है, दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से पूरे बिहार में बारिश देखने को मिल रही है। कल शनिवार को पूरे दिन राज्य में बारिश का दौर जारी रहा।

इसी कड़ी में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कई बड़े अपडेट साझा किए है, इस दौरान बिहार के कुछ जिलों को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। तो आइए जानते है कैसा रहेगा अगले कुछ बिहार का मौसम –

इन 7 जिलों के लोग रहें होशियार

मौसम विभाग के मुताबिक अररिया, सुपौल और किशनगंज में अति भारी बारिश को लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और मधुबनी जिलों की एक या जो जगहों पर भारी बारिश ये आसार हैं। इन चार जिलों के लिए पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश का येलो अलर्ट दिया है।

इन जिलों में राहत

जबकि पश्चिमी चंपारण-पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल जिलों को आज तेज बारिश से हल्की राहत मिल सकती है। हालांकि इन जिलों की कुछ जगहों पर भी बारिश का पूर्वानुमान है।

ऐसे में मौसम विभाग ने खासतौर पर किसान भाइयों को खेतों में जाने से फिलहाल बचने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने कहा है कि बादल साफ होने के बाद ही किसान खेतों में जाएं। वैसे पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जताया है कि 25 सितंबर से तेज बारिश से बिहार को राहत मिल सकती है।

शहरों का हाल बेहाल

गौरतलब हो कि बिहार में पिछले दो दिन से बारिश ने जबरदस्त धूम मचा रखी है जिस वजह से राजधानी पटना, हाजीपुर समेत कई अन्य शहर पानी पानी हो गया। कुछ जगहों से घरों तक पानी पहुंचने की भी खबर आई तो कही पुल भी धंस गया।

लगातार हुई बारिश से किसानों को काफी राहत मिली है साथ ही गर्मी में भी काफी कमी आई है। बारिश के दौर में अब लोगों को हलकी ठंढ का भी अहसास होने लगा है।