Bihar weather: देर रात से शुरू हुई झमाझम बारिश, 11 जिलों में भारी वर्षा के संकेत, वज्रपात की भी चेतावनी

बिहार में एक छोटे से अंतराल के बाद मानसून फिर से एक्टिव हो गया है, राज्य के लगभग 11 जिलों में अतिभारी या भारी बारिश के आसार हैं जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

बिहार मौसम विभाग ने नौ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जबकि दो जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है, यह अलर्ट बिहार में आज यानी मंगलवार के लिए जारी किया गया है।

इन 11 जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के किशनगंज और पश्चिमी चंपारण में मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी है, इसके अलावे पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार और मुजफ्फरपुर में एक दो स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

इन 11 जिलों में बारिश के अलावे वज्रपात होने की भी चेतावनी दी गई है, अगले कुछ दिनों तक उत्तर बिहार के कई जिलों में मौसम की ऐसी स्थिति देखने को मिलने वाली है। 24 अगस्त को पटना, वैशाली सहित 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है।

सोमवार शाम तक वर्षा में रही कमी

रविवार शाम से सोमवार शाम के बीच राज्य के 15 जिलों में वर्षा दर्ज की गई लेकिन सभी जगह हल्की से बहुत हल्की बारिश हुई है। अररिया में सबसे अधिक 12 मिलीमीटर वर्षा हुई है. किशनगंज के तैबपुर में 10.2 मिलीमीटर, दिघलबैंक में 8.2 मिलीमीटर, भागलपुर में 6.8 मिलीमीटर, मधुबनी में 5.2, सुपौल में 5 और मधुबनी के मधेपुर में 2.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

भोजपुर में मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है. मुंगेर, सीतामढ़ी, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सारण, औरंगाबाद, बेगूसराय, बक्सर और पटना जिले के कुछ-कुछ भागों में बहुत हल्की वर्षा दर्ज की गई है।

32 प्रतिशत कम हुई है बारिश

बताते चले कि बिहार में इस बार मानसून के बेरुखी ही देखने को मिली है, अगस्त के पहले पखवारे को छोड़ दें तो बारिश का टोटा ही रहा है। पिछले दस दिनों से बादलों की सक्रियता बेहद कमजोर रही है।

बिहार में इस बार बारिश की कमी का ग्राफ 32 प्रतिशत पर पहुंच गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 20 अगस्त तक सूबे में 690.9 मिमी बारिश होनी थी, लेकिन मात्र 470.7 मिमी बारिश हुई है।